Move to Jagran APP

बिहार में सातवें चरण की शिक्षकों की बहाली होगी जल्‍द, शिक्षा मंत्री ने कहा- 2023 होगा नियुक्ति वर्ष

Bihar Teacher Bahali शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में बताया कि महीना भर के अंदर नियोजन नियमावली अभ्यर्थियों के बीच आ जाएगी। सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी।

By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiPublished: Fri, 03 Feb 2023 12:14 PM (IST)Updated: Fri, 03 Feb 2023 04:44 PM (IST)
बिहार में सातवें चरण की शिक्षकों की बहाली होगी जल्‍द, शिक्षा मंत्री ने कहा- 2023 होगा नियुक्ति वर्ष
बिहार में सातवें चरण की शिक्षकों की बहाली

जागरण ऑनलाइन डेस्क, पटना। बिहार शिक्षक बहाली (Bihar 7th Phase Teacher Bahali) को लेकर परेशान अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शुक्रवार को ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में जल्द 7वें चरण की नियुक्ति होगी। साल 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है।

loksabha election banner

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे घबराएं नहीं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि महीना भर के अंदर नियोजन नियमावली अभ्यर्थियों के बीच आ जाएगी। सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी।

उन्होंने कहा कि पहले 9000 इकाई थी और अब 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा। किसी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। 

बता दें कि शिक्षक बहाली को लेकर बीते कई महीनों से अभ्यर्थी परेशान थे। वे लगातार मांग कर रहे थे कि जल्दी शिक्षक बहाली की जाए। पिछली सरकार में विजय चौधरी के समय से ही अभ्यर्थी सातवें चरण को लेकर मांग कर रहे थे। इसके लिए वे लंबे समय से लगातार ट्वीट कर सरकार को घेर रहे थे। बहाली को लेकर अभ्यर्थियों पर लाठियां भी बरस चुकी है। ऐसे में शिक्षा मंत्री की यह जानकारी अभ्यर्थियों को राहत देगी।

Amit Shah Bihar Visit: चुनावी बिगुल फूंकने बिहार आ रहे अमित शाह, 25 फरवरी को वाल्मिकिनगर-पटना में करेंगे सभाएं

उपेंद्र कुशवाहा पर अब जदयू नेता भी साध रहे निशाना, कहा- सावधान रहें, फूट डालने की हो रही साजिश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.