Move to Jagran APP

Agra to Patna Trains: आगरा से पटना चल रही हैं दर्जन भर ट्रेनें, रिजर्वेशन कराने से पहले देखें यहां पूरी लिस्‍ट

Agra to Patna train होली जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। सीट मिलना अब मुश्‍किल हो गया है। आगरा से पटना को जाने वाली भी कई ट्रेनें हैं लेकिन यात्रियों की संख्‍या अधिक होने की वजह से ट्रेनों में वेटिंग लग चुकी है। इन ट्रेनों में अब सीट कंफर्म होना भी अब मुश्‍किल हो गया है।

By Arijita Sen Edited By: Arijita Sen Published: Fri, 22 Mar 2024 08:44 AM (IST)Updated: Fri, 22 Mar 2024 08:44 AM (IST)
Agra to Patna Trains: आगरा से पटना चल रही हैं दर्जन भर ट्रेनें, रिजर्वेशन कराने से पहले देखें यहां पूरी लिस्‍ट
आगरा से पटना जाने वाली ट्रेनों की सूची।

डिजिटल डेस्‍क, पटना। रंगों का त्योहार होली 25 मार्च (सोमवार) को मनाया जाएगा। इसे अपने-अपने परिवार संग मनाने के लिए लोग दूसरे-दूसरे शहरों से अपने गृह राज्‍य की ओर चल पड़े हैं। आज हम इस क्रम में आपको आगरा से पटना जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे ताकि अगर घर लौटने का आपका लास्‍ट मिनट पर प्‍लान बना है, तो रिजर्वेशन कराने में कोई दिक्‍कत न हो। 

loksabha election banner

आगरा से पटना जाने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट

  • कोटा पटना एक्‍सप्रेस (13238 Kota Pnbe Exp)
  • मगध एक्‍सप्रेस (20802 Magadh Express)
  • फरक्‍का एक्‍सप्रेस (13484 Farakka Exp)
  • ब्रह्मपुत्र मेल (15657 Brahmputra Mail)
  • जियारत एक्‍सप्रेस (12396 Ziyarat Express)
  • नॉर्थ ईस्‍ट एक्‍सप्रेस (12506 North East Exp)
  • सीमांचल एक्‍सप्रेस (12488 Seemanchal Exp)
  • महानंदा एक्‍सप्रेस (15484 Mahananda Exp)
  • गरीब रथ एक्‍सप्रेस (22406 Bgp Garib Rath)
  • गुवाहाटी एक्‍सप्रेस (15635 Guwahati Expres)
  • पूर्वा एक्‍सप्रेस (12304 Poorva Express)
  • आनंद विहार टर्मिनल कामाख्‍या स्‍पेशल (02526 Anvt Kyq Sf Spl)

ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

आगरा से पटना जाने वाली दर्जनों ट्रेनें हैं, लेकिन चूंकि होली चौखट पर है और बड़ी संख्‍या में यात्री एक शहर से दूसरे शहर जा रहे हैं इसलिए ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी है। अधिकतर ट्रेनों में या तो वेटिंग लग चुकी है या बुकिंग बंद कर दी गई है। हम आपको 22 मार्च से 24 मार्च तक आगरा से पटना के लिए चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं। यह जानकारी एक ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से ली गई है।  

22 मार्च

23 मार्च

24 मार्च

यह भी पढ़ें: Begusarai News: बेगूसराय के HDFC Bank में डकैती, पांच बदमाशों ने लूट लिए 20 लाख रुपये; इलाके में दहशत

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: पटना-बरकाकाना-सिंगरौली एक्सप्रेस में चढ़े बदमाश, आठ से दस राउंड किए फायर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.