Move to Jagran APP

डीएम ने ताराकोल डैम को पर्यटन से जोड़ने का दिया निर्देश

नवादा नवादा डीएम यशपाल मीणा शुक्रवार को अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत कौआकोल पहुंचे। उन्होंने प्रखंड में चल रहे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Jun 2021 11:56 PM (IST)Updated: Fri, 18 Jun 2021 11:56 PM (IST)
डीएम ने ताराकोल डैम को पर्यटन से जोड़ने का दिया निर्देश

नवादा : नवादा डीएम यशपाल मीणा शुक्रवार को अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत कौआकोल पहुंचे। उन्होंने प्रखंड में चल रहे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दरम्यान वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचम्बा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धमनी आदि स्थानों पर जाकर गांव में हो रहे वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी लिया और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने की अपील करते हुए स्वास्थ्यकर्मी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम श्री मीणा ग्रामीणों से भी रूबरू होकर अफवाह से बचने की नसीहत देते हुए कहा कि 18 से अधिक आयुवाले लोग कोरोना का टीकाकरण अवश्य कराएं। क्योंकि टीका लगाकर ही हम कोरोना को परास्त कर सकते हैं तथा लोगों के जीवन की सुरक्षा भी कर सकते हैं। डीएम ने जोर देकर कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसका कहीं कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है और न ही इससे किसी तरह की कोई परेशानी ही है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं समाज के बुद्धिजीवियों से भी टीकाकरण में अपनी भागीदारी अवश्य निभाने की अपील की। इसके बाद डीएम श्री मीणा प्रखंड के धरोहर के रूप में पहचान वाले ताराकोल जलाशय पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने वहां की भौगोलिक बनावट एवं भौतिक स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को इस स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती,बीडीओ संजीव कुमार झा,सीओ सुक्रांत राहुल,थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह,मुखिया प्रतिनिधि योगी त्यागनाथ समेत अन्य लोग मौजूद थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.