Bihar assembly by-election 2021: लालू यादव की पार्टी का यह है गेम प्लान, कुशेश्वरस्थान में राजद नेता ने खोले राज

बिहार विधानसभा उपचुनाव 2021 को राजद आरपार की लड़ाई के रूप में देख रहा है। वह यह मानकर चल रहा है कि यदि यह दोनों सीट उसके पास आ जाती है तो एनडीए के असंतुष्ट दलों व एआइएमआइएम की मदद से यहां सत्ता हासिल कर सकताा है।