Move to Jagran APP

नए साल में रेलवे का तोहफा, यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों की अवधि में विस्तार, देखें लिस्ट

Indian Railway News नये साल में देश भ्रमण एवं अन्य राज्यों की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया गया गया है। टाटा-छपरा एक्सप्रेस से लेकर कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया गया है।

By Murari KumarEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 08:50 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 08:50 AM (IST)
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नये साल में ट्रेनों का तोहफा

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। नये साल में देश भ्रमण एवं अन्य राज्यों की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया गया गया है। टाटा-छपरा एक्सप्रेस से लेकर कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने रेल मंत्रालय के जारी गाइड लाइन के अनुसार ट्रेन परिचालन कराने को कहा है। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने गाइड लाइन को पूरी तरह पालन करने का आदेश दिया है। जिन ट्रेनों का विस्तार किया गया है, उनका समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा। 08181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस 29 मार्च 2021 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा।

 वहीं डाउन में 08182 छपरा-टाटा पूजा स्पेशल गाड़ी का संचालन 31 मार्च 2021 तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को किया गया है। 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी का विस्तार 30 जनवरी 2021 तक, 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर का विस्तार 1 फरवरी तक किया गया है। यह गाड़ी सप्ताह में एक ही चक्कर लगाएगी। इसमें एसएलआर-2, साधारण-4, स्लीपर-7, थ्रीएसी-5, द्वितीय श्रेणी के-2 सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। बरौनी एर्नाकुलम सप्ताहिक ट्रेन 02521 का विस्तार 27 जनवरी तक तथा डाउन में 02522 एर्नाकुलम-बरौनी का विस्तार 31 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को एर्नाकुलम से किया गया है। 

 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद सप्ताहिक पूजा स्पेशल का विस्तार 28 जनवरी तथा 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर का 30 जनवरी तक किया गया है। इसमें द्वितीय श्रेणी के 20 सहित 22 कोच होंगे। 05251 दरभंगा-जालंधर सिटी सप्ताहिक 30 जनवरी तक तथा डाउन में 05252 जालंधर सिटी-दरभंगा का विस्तार 31 जनवरी तक किया गया है। 05531 सहरसा-अमृतसर 31 जवनरी तथा डाउन में 05532 अमृतसर-सहरसा का एक फरवरी तक किया गया है। 05211 दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल 29 जनवरी तथा 05212 अमृतसर-दरभंगा 31 जनवरी विस्तार किया गया। सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताहिक स्पेशल 27 जनवरी तक, 05530 आनंद विहार टर्मिनल सहरसा का विस्तार 28 जनवरी तक किया गया है। 

स्वतंत्रता सेनी के रद्द से यात्री परेशान

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द होने से यात्री परेशान हैं। यह गाड़ी देश के स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर उन लोगों के लिए मुजफ्फरपुर रुट से विशेष तौर पर चलाया जा रहा है। इस ट्रेन से स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके  परिवार के लोग बड़े शान से यात्रा करते हैं। इसके रद्द रहने से मायूस हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.