Move to Jagran APP

Muzaffarpur Crime: हथकड़ी लगे दो बदमाश पुलिस वाहन से कूदकर भागे, विभाग में मचा हडकंप

सिकंदरपुर थाने की पुलिस वाहन से कूदकर दो आरोपित मंगलवार की रात हथकड़ी समेत भाग निकले। मामला सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद दोनों फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया गया कि मंगलवार को सिकंदरपुर थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बालूघाट इलाके में छापेमारी कर लूट की बाइक व आर्म्‍स के साथ तीन बदमाश को गिरफ्तार किया था।

By Sanjiv Kumar Edited By: Prateek Jain Published: Wed, 20 Mar 2024 12:22 AM (IST)Updated: Wed, 20 Mar 2024 12:22 AM (IST)
Muzaffarpur Crime: हथकड़ी लगे दो बदमाश पुलिस वाहन से कूदकर भागे, विभाग में मचा हडकंप

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सिकंदरपुर थाने की पुलिस वाहन से कूदकर दो आरोपित मंगलवार की रात हथकड़ी समेत भाग निकले। मामला सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। वरीय अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया।

इसके बाद दोनों फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया गया कि मंगलवार को सिकंदरपुर थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बालूघाट इलाके में छापेमारी कर लूट की बाइक व आर्म्‍स के साथ तीन बदमाश को गिरफ्तार किया था।

छत से कूदकर घायल हुए थे दोनों बदमाश

इस दौरान छत से कूदकर भागने के क्रम में दो बदमाश घायल हो गए थे। इन दोनों को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच ले जाया गया था। इलाज कराकर थाना लौटने के क्रम में पुरानी जीरोमाइल के समीप से पुलिस वाहन से कूदकर दो बदमाश हथकड़ी समेत भाग निकले।

भागने वाले बदमाशों में अहियापुर शिवराहां बासुदेव के संतोष कुमार व हथौड़ी माधोपुर के सचिन कुमार शामिल है। अहियापुर व सिकंदरपुर थाने की पुलिस दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। घटना पर वरीय पुलिस अधिकारियों ने संकेत दे दिए है कि लापरवाही में सिकंदरपुर थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -

BPSC Paper Leak 2024: करबिगहिया इलाके में मिला था प्रश्न-पत्रों का सेट, कोलकाता प्रेस से हुआ था लीक

Saran News: गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में बम ब्लास्ट, गाय का जबड़ा उड़ा; बम स्क्वाड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.