Move to Jagran APP

रेलखंड पर लगाए गए विद्युतीकरण की तार में 25 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित, जारी किया गया अलर्ट

- लापरवाही से जा सकती है यात्रियों की जान संभलकर करें सफर - लोको पायलट गार्ड गेट

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Mar 2019 08:26 PM (IST)Updated: Sun, 10 Mar 2019 08:26 PM (IST)
रेलखंड पर लगाए गए विद्युतीकरण की तार में 25 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित, जारी किया गया अलर्ट

- लापरवाही से जा सकती है यात्रियों की जान, संभलकर करें सफर - लोको पायलट, गार्ड, गेट मैन और आरपीएफ को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : भागलपुर जमालपुर किऊल रेलखंड पर विद्युतीकरण के लिए लगाए गए तार में 25 हजार वोल्ट करंट प्रवाहित करने के बाद रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। ट्रेनों की छत पर सफर करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। लोको पायलट और गार्ड को निर्देश दिया गया है कि साहिबगंज, बांका, जमालपुर की तरफ से आने वाली ट्रेनों की छत पर कोई यात्री चढ़ने की कोशिश करता है, तो तुरंत उसे रोंके। छत से यात्री के उतरने के बाद ही ट्रेन आगे बढ़ेगी। यात्रियों से अपील की गई है कि छत पर सफर करने से जान का खतरा है। वहीं, आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन के मुख्य द्वार पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

-----------------

ट्रेन के पायदान और बोगियों के बीच में भी सफर करने की मनाही

रेलवे ने ट्रेन की छत के अलावा बोगियों के पायदान और कपलिग के पास खड़ा होकर सफर करने से मनाही की है। इन जगहों पर सफर करने से जान का भी खतरा बना रहता है। इसे रोकने के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया गया है।

---------------------------

बोगियों में सुरक्षा संबंधित चिपकाए गए स्टीकर

रेल ओवर हेड में करंट चालू होने के बाद सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रेनों की बोगियों में सुरक्षा संबंधित स्टीकर चिपकाने का काम शुरू हो गया है। स्टीकर में सुरक्षा संबंधित सुझाव है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.