Move to Jagran APP

मेगा ड्राइव में जिले में एक दिन में 33800 लोगों का हुआ टीकाकरण

जिले में 32 लाख लोगों को टीकाकरण करने के लक्ष्य के विरुद्ध 4.62 लाख लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका है। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र बनाकर तथा टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को घर-घर टीका दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Jun 2021 11:45 PM (IST)Updated: Thu, 17 Jun 2021 11:45 PM (IST)
मेगा ड्राइव में जिले में एक दिन में 33800 लोगों का हुआ टीकाकरण

मधुबनी । जिले में 32 लाख लोगों को टीकाकरण करने के लक्ष्य के विरुद्ध 4.62 लाख लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका है। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र बनाकर तथा टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को घर-घर टीका दिया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिले में एक नई पहल के तहत स्पेशल ड्राइव चलाकर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 30 हजार 870 लोगों को कोविड-19 टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके विरूद्ध 33 हजार 800 कोविड-19 टीकाकरण हुआ, जो एक रिकॉर्ड है। जिला में आज तक एक दिन में कभी भी इतना टीकाकरण नहीं हुआ है। मधुबनी जिला ने राज्य सरकार के द्वारा जिला को दिए गए लक्ष्य के विरूद्ध 108 फीसद लक्ष्य प्राप्त किया। गौरतलब है कि स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत टीकाकरण के लिए जिले में कुल 275 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर 120 लोगों को टीकाकरण किया जाना था। डीएम अमित कुमार ने टीकाकरण अभियान में भाग लेने के लिए जिला की जनता के प्रति आभार जताया है। हरलाखी में अब तक 15 हजार 272 लोगों का हो चुका टीकाकरण हरलाखी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में लगातार टीकाकरण का कार्य जारी है। बीते बुधवार को 12 जगहों पर मेगा शिविर का आयोजन कर कुल 1250 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें 1200 टीका 18 से 44 वर्ष के लोगों को लगा। वहीं, 50 टीका 45 से अधिक उम्र के लोगों को दिया गया। जानकारी देते हुए सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजित कुमार सिंह ने बताया कि हरलाखी सीएचसी के तत्वावधान में अब तक कुल 15 हजार 272 लोगों को टीका लगाया गया है। इसमें 12 हजार 686 टीका 45 से अधिक उम्र के लोगों को लगाया गया। वहीं, 2586 टीका 18 से 44 वर्ष के लोगों को दिया गया। कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जनवरी माह से अब तक कुल 11 हजार 500 लोगों का कोरोना जांच किया गया है। इसमें कुल 197 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमे 195 लोग अब पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो चुके हैं। दो लोगों को डॉक्टर की देखरेख में होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीएचसी प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से वैक्सीन के संबंध में अफवाहों से दूर रहकर सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.