Move to Jagran APP

जयनगर से भागलपुर के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, सीमांचल से जुड़ा मिथिलांचल

मधुबनी। जयनगर रेलवे स्टेशन से सोमवार की देर शाम साढ़े आठ बजे भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Jan 2021 11:58 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jan 2021 11:58 PM (IST)
जयनगर से भागलपुर के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, सीमांचल से जुड़ा मिथिलांचल

मधुबनी। जयनगर रेलवे स्टेशन से सोमवार की देर शाम साढ़े आठ बजे भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ किया गया। गाड़ी को स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक, डीसीआई दरभंगा एनएन झा, सीडव्लूएस राम कुमार राय ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। गाड़ी नं 0554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक प्रतिदिन चला करेगी। जयनगर स्टेशन से खुलने के पश्चात मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, मुंगेर, रतनपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर स्टेशन पर रुकते हुए सुबह के सवा छह बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी। उक्त ट्रेन को आरक्षण स्पेशल ट्रेन के रूप में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए परिचालन किया जा रहा है। उक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने पर मिथिलांचल का जुड़ाव सीधे सीमांचल से हो जाने की खुशी लोगो में है। इसके साथ ही सुल्तानगंज होते हुए बाबानगरी देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सहूलियत होगी। मधुबनी जिला से बेगूसराय, मुंगेर जाने वाले यात्रियों को भी उक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने से काफी लाभ होगा। 16 कोच वाली स्पेशल ट्रेन में आठ सामान्य बोगी, चार शयनयान, एक थ्री टीयर एसी बोगी, एक टू टीयर एसी बोगी एवं दो ब्रेकभान होंगे। ट्रेन की रवानगी के समय वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्थानीय विधायक अरुण शंकर, सांसद आरपी मंडल व डीआरएम अशोक माहेश्वरी आदि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। जयनगर से भागलपुर के बीच प्रतिदिन किया जाएगा इस ट्रेन का परिचालन। सुल्तानगंज होते हुए देवघर जाने वालों को भी होगी सुविधा। मधुबनी जिला से बेगूसराय, मुंगेर जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगा इसका लाभ।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.