Move to Jagran APP

Bihar Bijli Connection: तैयार हो गई फसल, सिंचाई के लिए अब तक नहीं मिले बिजली कनेक्शन

Madhepura News मधेपुरा अनुमंडल में 9157 किसानों ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था। इसमें 5411 किसानों को कनेक्शन दिए गए हैं जबकि 2031 आवेदन को रद कर दिया गया है। 1715 किसान कनेक्शन के इंतजार में हैं। उदाकिशुनगंज अनुमंडल में 1576 किसानों ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिए हैं। इसमें से एक भी किसानों को कनेक्शन नहीं मिला है।

By Dharmendra Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 29 Feb 2024 03:22 PM (IST)Updated: Thu, 29 Feb 2024 03:22 PM (IST)
तैयार हो गई फसल, सिंचाई के लिए अब तक नहीं मिले बिजली कनेक्शन

जागरण संवाददाता, मधेपुरा। धान की सिंचाई के लिए किसानों ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन तीन हजार किसानों के आवेदन पेंडिंग रह गए। अब धान की फसल तैयार होकर कट भी गई है। अब भी किसान कनेक्शन के इंतजार में हैं। जिले में 34 कृषि फीडरों से विद्युत की आपूर्ति हो रही है। अभी तक पांच हजार किसानों को सिंचाई के लिए कनेक्शन मिले हैं। किसानों को सस्ती बिजली पटवन के लिए मिलती है।

loksabha election banner

बता दें कि किसानों को डीजल की बढ़ती कीमत के कारण खेतों के पटवन में हो रही परेशानी से निजात दिलाने को लेकर विद्युत विभाग ने जिले में 34 कृषि फीडरों का निर्माण किया है। ताकि किसानों को सहूलियत हो। सरकार किसानों को मात्र 70 पैसे यूनिट पर बिजली दे रही है।

गौरतलब है कि मधेपुरा अनुमंडल में 9157 किसानों ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था। इसमें 5411 किसानों को कनेक्शन दिए गए हैं, जबकि 2031 आवेदन को रद कर दिया गया है। 1715 किसान कनेक्शन के इंतजार में हैं। उदाकिशुनगंज अनुमंडल में 1576 किसानों ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिए हैं। इसमें से एक भी किसानों को कनेक्शन नहीं मिला है।

डीजल है महंगा, सिंचाई में होती है परेशानी

जिले में इस बार 85 हजार हेक्टेयर में धान की फसल हुई है। एक हेक्टेयर में एक बार में सिंचाई में करीब दो हजार से अधिक रुपये लग जाते हैं। डीजल महंगा रहने से खेती भी महंगी हो गई है। ऐसे में छोटे किसानों पर इसकी मार अधिक पड़ रही है। डीजल की कीमत करीब 95 रुपये लीटर है। कुमारखंड के किसान अमन कुमार, सौरभ यादव, मुकेश कुमार ने बताया कि उनलोगों ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है। अब तक कनेक्शन नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि पोल लगने के बाद ही उन्हें कनेक्शन दिया जाएगा।

खेतों तक नहीं पहुंच पाया है पोल

जिले में काफी जगहों पर खेतों तक पोल नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में कनेक्शन नहीं दिया जा सका है। उदाकिशुनगंज अनुमंडल में तो एक भी कनेक्शन नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि वहां किसानों के आवेदन देने के बाद सर्वे कराया गया। 90 प्रतिशत जगहों पर तार व पोल नहीं पहुंच पाया है। विद्युत विभाग के अधिकारी का कहना है कि एजेंसी को तार पोल लगाने का कार्य दिया जाएगा। पोल व तार लगने के बाद बाद कनेक्शन दिया जाएगा।

दो हजार से अधिक आवेदन किए गए हैं रद्द

अधिकारियों ने बताया कि कई किसानों ने अधूरी जानकारी दी थी। साथ ही पुराना रशीद रहने के कारण उनका आवेदन रद्द कर दिया गया है। वहीं कुछ किसानों ने दादा के नाम जमीन का रशीद सपर्पित किया है। लेकिन उसके साथ वंशावली नहीं दिया है। ऐसे में आवेदन को स्वीकृत नहीं किया गया है।

कनेक्शन के लिए किसानों से नया आवेदन लिया जा रहा है। पुराने आवेदन को भी जांच कर कनेक्शन दिया जा रहा है। वहीं कई जगहों पर पोल व तार नहीं पहुंच पाया है। इस कारण कनेक्शन नहीं दिया जा सका है। -अरविंद कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, मधेपुरा

ये भी पढ़ें- Bihar New Airport: खुशखबरी! इस जिले में बनेगा शानदार हवाई अड्डा, 475 एकड़ जमीन की हुई समीक्षा

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav को लगने वाला है एक और झटका? इस पूर्व सांसद ने Tejashwi की यात्रा से बनाई दूरी; BJP लगा सकती है दांव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.