Move to Jagran APP

Bihar: सम्राट चौधरी ने लिया संकल्‍प, कहा- जिस दिन नीतीश को कुर्सी से हटाएंगे, उस दिन ही खुलेगा 'भगवा मुरेठा'

Bihar खग‍ड़‍िया में सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला। सर पर भगवा मुरेठा बांधे सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाएंगे उस दिन ही यह मुरेठा खुलेगा।

By Amit JhaEdited By: Prateek JainPublished: Mon, 30 Jan 2023 09:27 PM (IST)Updated: Mon, 30 Jan 2023 09:27 PM (IST)
Bihar: सम्राट चौधरी ने लिया संकल्‍प, कहा- जिस दिन नीतीश को कुर्सी से हटाएंगे, उस दिन ही खुलेगा 'भगवा मुरेठा'
श्रीकेसरी नंदन व्यायामशाला के भवन के उदघाटन समारोह में मौजूद बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (फोटो- जागरण)

खगड़िया, जागरण संवाददाता: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को खगड़िया के राजेंद्र सरोवर के तट पर अवस्थित श्री केसरी नंदन व्यायामशाला के नवनिर्मित भवन का उदघाटन किया। भवन का निर्माण छह लाख 64 हजार नौ सौ की लागत से किया गया है। इस मौके पर खगड़िया नगर परिषद के मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी, श्री केसरी नंदन व्यायामशाला के मंत्री अमन बिहारी चौहान उर्फ शंकर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रवीशचंद्र उर्फ बंटा आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

उद्घाटन के बाद सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला। सर पर भगवा मुरेठा बांधे सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाएंगे, उस दिन ही यह मुरेठा खुलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में दो ही सामंती बचे हैं। एक का नाम है लालू प्रसाद यादव और दूसरे नीतीश कुमार। इन दोनों सामंती को बिहार की राजनीति से हटाना ही अब मकसद है। इन्‍होंने बिहार की राजनीति को बीते 33 वर्षों से हाईजैक कर बिहार के विकास को रोकने का प्रयास किया है।

बिहार में 10 एयरपोर्ट होते, नीतीश कुमार ने नहीं दी जमीन

उन्होंने कहा कि आज हमारे पास 10 एयरपोर्ट होने चाहिए थे, ले‍किन हमारे पास मात्र तीन एयरपोर्ट हैं। वह भी कार्यरत नहीं है। शाम चार बजे के बाद वहां से प्लेन नहीं उड़ सकते। नीतीश कुमार ने जमीन नहीं दी, इसलिए बिहटा, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, रक्सौल और गोपालगंज में एयरपोर्ट नहीं बना। उन्होंने एम्स काे लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा।

सम्राट चौधरी ने कहा कि अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु का निर्माण कार्य तीन साल में होना था, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ। दोनों सामंती भाई बिहार में लटकाने और भटकाने का काम  कर रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा के अधिकार मांगने की बात पूछे जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी नहीं गैंग चला रहे हैं। गैंग मतलब सिर्फ अपने लिए जीते हैं। वे मुख्यमंत्री कैसे बने रहें, बस इसकी चिंता है। मैं जानता हूं, नीतीश कुमार अपने फायदे के लिए किसी को भी बर्बाद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे पलटू कुमार हैं। यह पूरा बिहार जनता है।

यह भी पढ़ें- Bihar: भोजपुर में उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, युवकों ने फेंके पत्‍थर; सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.