Bihar: सम्राट चौधरी ने लिया संकल्‍प, कहा- जिस दिन नीतीश को कुर्सी से हटाएंगे, उस दिन ही खुलेगा 'भगवा मुरेठा'

Bihar खग‍ड़‍िया में सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए महागठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला। सर पर भगवा मुरेठा बांधे सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाएंगे उस दिन ही यह मुरेठा खुलेगा।