Move to Jagran APP

Bihar News: कटिहार में भीषण आग की चपेट में आए 16 परिवारों के घर जलकर राख, झुलसने से मासूम बच्ची की मौत

बिहार के कटिहार में मनिहारी के दक्षिणी काटाकोश पंचायत अंतर्गत अलीनगर दियारा के समीप अगलगी में 16 परिवारों के घर जल गए। आग में झुलसने से ग्रामीण गोविंद मंडल की तीन साल की बेटी उषा कुमारी की मौत हो गई। इसके अलावा दो मवेशी भी झुलसकर मर गए। हालांकि अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

By Rajeev Choudhary Edited By: Mohit Tripathi Published: Thu, 18 Apr 2024 11:55 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 11:55 PM (IST)
कटिहार में 16 परिवारों के घर जले, झुलसने से बच्ची की मृत्यु। (सांकेतिक फोटो)

संवाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार)। मनिहारी प्रखंड क्षेत्र की दक्षिणी काटाकोश पंचायत अंतर्गत अलीनगर दियारा के समीप अगलगी में 16 परिवारों के घर जल गए। आग में झुलसने से ग्रामीण गोविंद मंडल की तीन वर्षीय पुत्री उषा कुमारी की मृत्यु हो गई। इसके अलावा दो मवेशी भी झुलसकर मर गए।  आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

loksabha election banner

ग्रामीणों का कहना है कि लपटें इतनी तेज थीं कि लोग अपने घरों से सामान भी नहीं निकाल पाए। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

मुखिया सरीफुल उर्फ धोनी ने बताया कि आग की चपेट में आने से अशोक ठाकुर, शंभू ठाकुर, हरिचरण ठाकुर, गोविंद मंडल, गुदर मंडल, नकुल मंडल, रामलगन, खगेश, अनिरुद्ध, दीपक, सुबोल व श्रवण सहित 16 परिवारों के घर जल गए।

घटना की सूचना पर सीओ निहारिका, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अवर निरीक्षक निशा आदि मौके पर पहुंचीं तथा अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: किसी की शादी तो कोई हुआ बीमार, लोकसभा चुनाव की ड्यूटी से हटाने की गुहार लगा रहे अधिकारी व कर्मचारी

Mukesh Sahani : 'मैं मल्लाह का बेटा हूं इसलिए...', मुकेश सहनी ने Nitish Kumar पर लगाया बड़ा आरोप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.