Move to Jagran APP

जिले में 87 हजार से अधिक लोगों ने लिया टीका

कटिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर पूरे देश में टीकाकरण महाअभियान तीन चलाय

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Sep 2021 12:40 AM (IST)Updated: Sun, 19 Sep 2021 12:40 AM (IST)
जिले में 87 हजार से अधिक लोगों ने लिया टीका

कटिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर पूरे देश में टीकाकरण महाअभियान तीन चलाया गया। इसमें कटिहार जिले में भी लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और खुद को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए टीका लगवाया। जिले के कुल 87 हजार 575 लोगों द्वारा टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद लोगों ने बताया कि उन्हें टीका लगाने के बाद किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई। टीका लगाने के बाद वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

loksabha election banner

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. डीएन झा ने बताया विशेष टीकाकरण महाअभियान तीन में जिले के 87 हजार 575 लोगों द्वारा टीका लगाया गया है। इसमें 72 हजार 729 लोगों ने पहला डोज लिया। जबकि 14 हजार 846 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। अमदाबाद में 8,425, आजमनगर में 9,449, बलरामपुर में 5,164, बरारी में 4,988, बारसोई में 10,339, डंडखोरा में 2,950, फलका में 5956, हसनगंज में 1538, कदवा में 8,336, सदर अस्पताल में 282, इंदिरा गांधी पुस्तकालय में 610, यूपीएचसी रामनगर में 110, वाईएफए अस्पताल में 146, ईएसआई अस्पताल में 247, यूपीएचसी शरीफगंज में 187, माहेश्वरी एकेडमी में 134, शहरी क्षेत्र में 1,115, कोढ़ा में 6,163, कुर्सेला में 2016, मनिहारी में 3,866, मनसाही में 1,464, प्राणपुर में 3,131, समेली में 701, सदर प्रखंड में 2,852, यूपीएचसी ताजगंज फासिया में 129 तथा कटिहार रेलवे में 30 लोगों द्वारा कोविड-19 टीका लगाया गया है। डीआईओ ने बताया कि पोर्टल पर इंट्री कार्य तेजी से चल है। जल्द ही सभी लाभार्थियों का विवरण पोर्टल पर दर्ज कर लिया जाएगा।

जिले में अबतक 12 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षा का टीका : पोर्टल पर दर्ज जानकारी के अनुसार अबतक जिले के 12 लाख 46 हजार 783 लोगों द्वारा टीका लगाया गया है। इसमें 10 लाख 72 हजार 531 लोगों द्वारा पहला डोज लिया। जबकि एक लाख 74 हजार 252 लोगों द्वारा दूसरा डोज का टीका लगाया गया है। जिले में एक लाख 43 हजार 202 लोगों को टीका एक्सप्रेस के माध्यम से उनके घर के नजदीक कैंप लगाकर टीका लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.