Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 साल की बच्ची से 70 साल का वृद्घ करता था दुष्कर्म, एेसे पकड़ाया

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 16 Mar 2017 11:07 PM (IST)

    बिस्कुट और चॉकलेट का लालच देकर एक 70 साल का वृद्ध दुकानदार ती साल की बच्ची से दुष्कर्म करता था। अंदरूनी अंग में जख्म होने के बाद बच्ची की तबीयत खराब हुई तो लोगों को पता चला।

    3 साल की बच्ची से 70 साल का वृद्घ करता था दुष्कर्म, एेसे पकड़ाया

    कैमूर [जेएनएन]। चांद थाना क्षेत्र के लोहदन गांव में तीन वर्षीय बालिका का यौन उत्पीडऩ करने वाले 70 वर्षीय आरोपी किराना व्यवसायी को भभुआ महिला थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। बताते हैं दुकानदार पिछले कुछ महीनों से बालिका को बिस्कुट और चाकलेट का लालच दे कर अपने किराना दुकान में बुला यौन उत्पीडऩ कर रहा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर का रहने वाले एक व्यक्ति अपने ससुराल चांद थाना के लोहदन गांव में अपना परिवार के साथ रहता था। लेकिन पिछले कई माहों से वह खुद मजदूरी करने के लिए वाराणसी चला गया था। बताया जाता है कि आठ मार्च को बालिका के भाई द्वारा अपने पिता को फोन किया गया कि उसकी बहन की तबीयत खराब है। वह जल्दी से घर पहुंच जाए।
    पुत्र की सूचना पर जब मजदूर गांव आया तो उसे बताया गया कि बालिका को गांव के ही चतुरी साह नामक दुकानदार द्वारा बिस्कुट और चाकलेट का लालच दे कर अपने दुकान में बुलाया जाता था। जिसके बाद बालिका के साथ अश्लील हरकत करता था। बालिका ने भी अपने पिता को बताया कि चतुरी साह पापी है।
    बताते हैं कि चतुरी की हरकतों के कारण बालिका के अंदरूनी अंग में जख्म हो गया। जिसमें दर्द होने के बाद बालिका ने यह बात अपने परिजनों को बताया।
    बालिका को परिजन निजी अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज किया गया। इसके बाद बालिका के पिता द्वारा यह मामला गत 12 मार्च को भभुआ महिला थाना में दर्ज कराया गया, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बालिका की मां कान से बहरी है साथ ही वह पैर से भी विकलांग है। 
    इस संबंध में महिला थाना प्रभारी भभुआ अंचला कुमारी ने बताया कि बालिका की उम्र तीन साल के आस- पास है। जबकि आरोपी की उम्र 70 वर्ष के आस-पास है। उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले दुष्कर्म के श्रेणी में आते हैं। इस मामले में आरोपी चतुरी साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही बालिका की मेडिकल जांच भी करवाई गई है।