Jamui: CM नीतीश के जमुई आगमन से पहले झाझा के खेतों में पहुंचा नागी जलाशय का पानी, किसानों के चेहरों पर आई चमक

Jamui मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जमुई आगमन से पहले सिंचाई प्रमंडल टू द्वारा झाझा के आठ सौ हेक्टेयर भूमि को नागी जलाशय का पानी मुहैया करा दिया गया है। वर्षों से मृत पड़े नहर में पानी देख किसानों के मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।