Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: अगले हफ्ते होनी थी शादी... प्रेमी संग भागकर युवती ने रचाया विवाह, गांव में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

    Bihar News जमुई में एक प्रेमिका ने भागकर अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली। इसको लेकर रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस व प्रेमिका के घर वाले प्रेमी के घर पंहुचे। प्रेमी के घर से दोनों को बरामद कर लिया। काफी मस्कत के बाद प्रेमी युगल को बरहट थाना लाया गया। कागजी प्रक्रिया कर आपसी सहमति से युवती को उसके पति (प्रेमी) के साथ भेज दिया गया।

    By Manikant Singh Edited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 04 Mar 2024 12:21 PM (IST)
    Hero Image
    प्रेमी युगल ने शादी रचा एक दूसरे के साथ जीने मरने की खाई कसम

    संवाद सूत्र,बरहट (जमुई)। बरहट थाना क्षेत्र के डाढा गांव में शनिवार की रात एक प्रेमिका ने घर से भाग कर अपने प्रेमी से शादी रचा ली। बताया जाता है कि युवती की शादी 11 मार्च कहीं होना तय था, लेकिन प्रेमिका इस शादी से खुश नहीं थी। वो डाढा पंचायत के धुनियामारण गांव के एक युवक से प्रेम करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह उसके ही साथ शादी करने की जिद्द पर अड़ी थी, लेकिन उसके घर वालों ने कहीं और शादी तय कर दी थी। प्रेमी की पहचान थाना क्षेत्र के डाढा पंचायत के धुनियांमारन गांव के उपेंद्र यादव के पुत्र उमेश यादव तथा प्रेमिका की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के श्रवण साह के पुत्री वर्षा कुमारी के रूप में हुई है।

    बताया जाता है कि युवती को घर में नहीं देख उसके घर वालों ने युवती के घर से भाग जाने की बात बरहट थाना पुलिस को दी। इसके बाद बरहट पुलिस व प्रेमिका के घर वाले प्रेमी के घर पंहुचे। प्रेमी के घर से दोनों को बरामद कर लिया। जहां गांव में रविवार को प्रेम प्रसंग में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

    देर शाम तक दोनों को समझाने का प्रयास

    दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की बात पर अड़े रहे। काफी मस्कत के बाद प्रेमी युगल को बरहट थाना लाया गया। देर शाम तक दोनों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रेमी युगल अपने फैसले पर अडिग रहे।

    प्रेमिका अपने (प्रेमी) पति के साथ ही रहने की बात पुलिस को बताया। दोनों बालिग होने पर प्रेमिका को उसके पति के साथ उसके ससुराल जाने दिया गया। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि डाढा गांव में एक प्रेमी युगल की शादी कर लेने की बात सामने आई हैं।

    दोनों बालिग होने पर एक दूसरे के साथ रहने की बात कही है। कागजी प्रक्रिया कर आपसी सहमति से युवती को उसके पति (प्रेमी)के साथ भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Crime: उत्पाद पुलिस ने खदेड़ा तो तालाब में कूदा युवक, हो गई मौत; स्वजनों ने लगाया गंभीर आरोप

    Tejashwi Yadav की महारैली के बाद टेंशन में नेता! नीतीश कुमार के करीबियों ने संभाला मोर्चा, JDU की तरफ से आया बड़ा बयान