Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तीन बार गर्भपात, नमाज पढ़ने का दबाव', लव जिहाद में फंसी युवती ने सुनाई दर्दनाक कहानी

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 02:52 AM (IST)

    लव जिहाद की शिकर बनी युवती ने गोपालगंज नगर थाने में खौफनाक कहानी सुनाई। युवती के अनुसार मुस्लिम युवक समीर सहगल उर्फ तबरेज ने नाम बदलकर उसे प्रेमजाल में फंसाया। वह स्कूल संचालक था उसने उच्च शिक्षा दिलाने का झांसा दिया और उसे बंगाल ले गया वहां उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसकी अश्लील तस्वीर मोबाइल में कैद कर ली और कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

    Hero Image
    लव जिहाद में फंसी हिंदू युवती की भयावह आपबीती सामने आई है। (फोटो सोर्स: जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज : लव जिहाद में फंसी हिंदू युवती द्वारा शुक्रवार को गोपालगंज के नगर थाने में प्राथमिकी कराने के बाद उसकी भयावह आपबीती सामने आई है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को पीडि़त युवती की स्वास्थ्य जांच कराई है। पुलिस युवती के सभी आरोपों की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती तीन बार हुई गर्भवती

    एक टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। युवती के अनुसार मुस्लिम युवक समीर सहगल उर्फ तबरेज ने नाम बदलकर उसे प्रेमजाल में फंसाया। वह स्कूल संचालक था, उसने उच्च शिक्षा दिलाने का झांसा दिया और उसे बंगाल ले गया, वहां उसके साथ दुष्कर्म कर डाला।

    इसकी अश्लील तस्वीर मोबाइल में कैद कर ली और भयादोहन करते हुए कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब उसके धर्म के बारे में पता चला तो वह विरोध करने लगी। इस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई।

    युवक ने की युवती की जबरन मतांतरण की कोशिश

    वह बार-बार मतांतरण करने को कहता, जब उसने अस्पताल में अपना नाम आलिसा खातून लिखवाया, तब उसका गर्भपात कराया। पिछले दिनों वह बंगाल से उसे लेकर गोपालगंज के जंगलिया वार्ड संख्या 18 में किराये के घर में आ गया। यहां उसका जबरन मतांतरण कराने का प्रयास युवक व उसके स्वजन करने लगे।

    नमाज अदा करने व कुरान पढ़ने का दबाव बनाया जाने लगा तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद उसे एक कमरे में बंदकर दिया गया। उसे खाना भी नहीं दिया जा रहा था। यातनाओं से तंग आकर वह बीते शुक्रवार को चोरी छिपे कमरे से बाहर निकलकर नगर थाना पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

    यह भी पढे़ं: 2 वजहों से मणिपुर में काम करने गए थे बिहार के सोनालाल और दशरथ, अब CM नीतीश ने परिवार के लिए कर दी बड़ी घोषणा