Move to Jagran APP

गया जंक्‍शन पर जांच के दौरान मुंबई से आए दो यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, किए गए होम क्‍वारंटाइन

गया जंक्शन पर मुंबई और पंजाब से लौटे 133 यात्रियों की हुई कोविड-19 की जांच पंजाब के एक भी यात्री कोरोना संक्रमित नहीं कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीएम के आदेश पर मुंबई के अलावे पंजाब से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की हु़ई कोरोना की जांच।

By Prashant KumarEdited By: Published: Wed, 17 Mar 2021 04:41 PM (IST)Updated: Wed, 17 Mar 2021 04:41 PM (IST)
गया जंक्‍शन पर यात्रियों की कोरोना जांच करते स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी। जागरण।

जागरण संवाददाता, गया। महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने द्वारा मुंबई  के अलावे पंजाब से आने वाली सभी ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की कोविड-19 की जांच के लिए निर्देश दिया गया है। इस निर्देश के तहत सिविल सर्जन डाॅ. कमल किशोर राय द्वारा गया जंक्शन पर चौथा दिन बुधवार को भी मेडिकल टीम के द्वारा 133 कोरोना संक्रमित की जांच किया गया। जिसमें मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन से दो यात्री पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव दोनों यात्रियों में होम क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है।

बुधवार को गया जंक्शन पर मुंबई और पंजाब से लौटे यात्रियों की जांच जिला प्रशासन की मेडिकल टीम द्वारा आरपीएफ के सहयोग से कोविड-19 जांच की गई। जिसमें कुल 133 यात्रियों की जांच की गई।मुंबई से गया आने वाली मुख्य ट्रेन 02322 डाउन मुंबई-हावड़ा मेल से उतरने वाले 64 यात्रियों का जांच किया गया। जिसमें वजीरगंज के दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्हें जांच के बाद होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया। इसके अलावा पंजाब से आने वाली ट्रेन 02312 कालका हावड़ा मेल और ट्रेन 03308 फिरोजपुर धनबाद सुपरफास्ट के भी यात्रियों की कोरोना जांच हुई। जिसमें दोनों ट्रेनों से उतरने वाले 67 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर कोविड-19 की जांच किया गया। जिसमें दोनों ट्रेन से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला।

जंक्शन पर मेडिकल टीम के द्वारा तीनों शिफ्ट में हो रही थर्मल स्क्रीनिंग

स्टेशन अधीक्षक केके त्रिपाठी ने बताया कि डीएम के आदेश पर मेडिकल टीम के द्वारा तीनों शिफ्ट में थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है। सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करके यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है। साथ ही जयप्रकाश नारायण अस्पताल के वरीय चिकित्सकों द्वारा प्रत्येक रेल यात्रियों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। प्लेटफार्म पर उतरने वाले यात्रियों को पारा मेडिकल स्टाफ रैंडमली जांच कर रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा सफर कर रहे रेल यात्रियों से जंक्शन पर मास्क पहनकर आने की अपील किया जा रहा है।

कंफर्म टिकट वाले यात्री को जंक्शन के अंदर मिल रहा प्रवेश

गया जंक्शन पर बिना कंफर्म टिकट किसी भी यात्री को जंक्शन पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि आरपीएफ व टीईटी ने संयुक्त रूप से जंक्शन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सिर्फ कंफर्म टिकट वाले को यात्रा करने की इजाजत दी जा रही है। जिनके पास कंफर्म टिकट या टिकट नहीं है। उन्हें जंक्शन पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जंक्शन पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के अधिकारी व जवान बिना मास्क पहने यात्रियों को प्लेटफार्म में आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल गया का उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.