Move to Jagran APP

Highlights:बहादुरपुर सीट से जदयू प्रत्‍याशी मदन सहनी जीते, हायाघाट व दरभंगा शहरी सीट भी एनडीए की झोली में

दरभंगा शहरी विधानसभा सीट से भाजपा के संजय सरावगी ने चुनाव जीत लिया है। वे लगातार इस सीट से जीतते आ रहे हैं। हायाघाट से भाजपा प्रत्‍याशी रामचंद्र प्रसाद और बहादुरपुर से जदयू प्रत्‍याशी मदन सहनी भी निर्वाचित हो गए हैं। यहां जानिए कैसे तय हुआ परिणाम

By Vyas ChandraEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 05:55 AM (IST)Updated: Wed, 11 Nov 2020 11:55 AM (IST)
दरभंगा शहरी विधानसभा के भाजपा प्रत्‍याशी संजय सरावगी। जागरण आर्काइव

दरभंगा, जेएनएन।  हायाघाट और बहादुरपुर और दरभंगा शहरी विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्‍याशियों की जीत हुई है। बहादुरपुर में जदयू के मदन सहनी आरंभ में पीछे चल रहे थे। बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी के पीछे रहने की खबर से एनडीए समर्थकों की बेचैनी बढ़ी हुई थी। हालांकि उन्‍होंने अपनी साख कायम रखी। दरभंगा शहरी विधानसभा सीट पर एक तरह से भाजपा का कब्‍जा है। तीन चुनावों से संजय सरावगी जीतते आ रहे हैं। इस बार भी वे विजयी रहे। वहीं हायाघाट में भाजपा के रामचंद्र प्रसाद भी जीतने में सफल रहे। खबर में जानिए किस उम्‍मीदवार को मिले कितने मत...

loksabha election banner

Hayaghat Chunav 2020 Results Updates

रामचंद्र प्रसाद-भाजपा-67030 जीते

भोला यादव-राजद -56778 हारे

- हायाघाट में भाजपा के रामचंद्र प्रसाद को कुल 66,928 जबकि राजद के भोला यादव को कुल 56,508 मत मिले।

-हायाघाट विधानसभा सीट पर कुल 10 प्रत्‍याशियों ने चुनावी दंगल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यहां एनडीए से भाजपा के रामचंद्र प्रसाद की कांटे की टक्‍कर राजद के भोला यादव से हुई। इसमें रामचंद्र प्रसाद ने बाजी मार ली। अन्‍य कोई प्रत्‍याशी मुकाबले में दिखे भी नहीं।

-हायाघाट विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव के बाद 399 ईवीएम में बंद मतों की गिनती रामनगर स्थित आइटीआइ में हुई।

- हायाघाट विधानसभा सीट पर 2015 के चुनाव में जदयू के अमरनाथ गामी ने लोजपा के रमेश चौधरी को शिकस्‍त दी थी। उन्‍हें 33231 मतों से हराया था।

- हायाघाट विधानसभा सीट पर अंतिम चरण में सात नवंबर को मत डाले गए थे। कुल 219808 वोटर हैं। इनमें से 54.90 फीसद ने वोट डाले थे।

Darbhanga Chunav 2020 Results Updates

संजय सरावगी-भाजपा-84144

अमरनाथ गामी-राजद-73505

- दरभंगा से भाजपा के संजय सरावगी को कुल 84,144 जबकि राजद के अमरनाथ गामी को कुल 73,505 मत मिले। इस प्रकार संजय सरावगी एक बार फिर जीतने में सफल रहे। भाजपा छोड़कर जदयू और फिर राजद में शामिल होकर चुनाव लड़े अमरनाथ गामी को हार का मुंह देखना पड़ा।

- दरभंगा शहरी विधानसभा सीट से 19 प्रत्‍याशियों ने चुनावी दंगल में हिस्‍सा लिया। यहां एनडीए से भाजपा के संजय सरावगी और महागठबंधन से राजद के उम्‍मीदवार अमरनाथ गामी में कांटे की टक्‍कर थी।

- दरभंगा शहरी विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्‍जा रहा है। संजय सरावगी लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। 2015 के चुनाव में उन्‍होंने राजद के ओमप्रकाश खेडि़या को 7460 मतों से शिकस्‍त दी थी।

-दरभंगा शहरी विधानसभा सीट की 439 ईवीएम में बंद मतों की गिनती शहर के शिवधारा स्थित बाजार समिति में हुई।

-दरभंगा शहरी विधानसभा सीट पर अंतिम चरण में सात नवंबर को वोट डाले गए थे। यहां 282595 मतदाता हैं। इनमें से 55.40 फीसद वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल किया।

Bahadurpur Chunav 2020 Results Updates

मदन सहनी-जदयू- 68538

आरके चौधरी-राजद-65909

- बहादुरपुर विधानसभा सीट के लिए जदयू के मदन सहनी को कुल 68538 जबकि राजद के रमेश कुमार चौधरी को कुल 65909 मत मिले।

-बहादुरपुर विधानसभा सीट से 15 प्रत्‍याशी भाग्‍य आजमा रहे थे। इनमें एनडीए से जदयू के मदन सहनी और राजद से रमेश चौधरी के बीच कांटे की टक्‍कर हुई। लोजपा के देवेंद्र कुमार झा ने 16873 मत हासिल किए। हालांकि जदयू प्रत्‍याशी मदन सहनी ने जीत हासिल कर ली।

-बहादुरपुर विधानसभा सीट पर जदयू का कब्‍जा है। यहां 2015 के चुनाव में राजद के भोला यादव ने भाजपा के हरि सहनी को 16989 मतों से हराया था।

-बहादुरपुर विधानसभा सीट के 438 ईवीएम में बंद मतों की गिनती रामनगर स्थित आइटीआई में हुई।

-बहादुरपुर विधानसभा सीट पर अंतिम चरण में सात नवंबर के मतदान हुआ था। वोटरों की कुल संख्‍या 268823 है। यहां 52.20 फीसद वोट डाले गए थे।

यह भी पढ़ें- Bihar Election Result Highlights: NDA को बिहार में स्‍पष्‍ट बहुमत; एनडीए 125- महागठबंधन को 110 सीटें; देखें DETAILS


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.