Move to Jagran APP

President Nomination 2022 : जदयू MP ललन सिंह का बढ़ा मान, द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के दौरान PM मोदी के तीन शब्दों ने दिए बड़े संकेत

President Nomination 2022 एनडीए उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने राष्‍ट्रपति पद के लिए नामांकन किया। उनके नामांकन के दौरान पीएम मोदी सहित एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद थे। इस दौरान पीएम ने मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का नाम लिया। उन्होंने कहा ललन जी...

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Fri, 24 Jun 2022 03:05 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 02:22 PM (IST)
President Nomination 2022 : एनडीए उम्‍मीदवार द्रोपदी मुर्मू ने राष्‍ट्रपति पद के लिए किया नामांकन।

ऑनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। President Nomination 2022 :: राजनीति के अनिश्चिताओं का खेल है। यहां कब कौन स्‍टार बन जाए और कब कौन गुमनाम हो जाए यह कह पाना मुश्किल है। शतरंज की बिसात की तरह भारतीय राजनीति में हर रोज सिपाहियों की दौड़ जारी रहती है। मौका था राष्‍ट्रपति पद के लिए नामांकन का। एनडीए उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू को नामांकन के दौरान पीएम मोदी और एनडीए के सभी दलों के वरिष्‍ठ नेताओं की मौजूदगी में जो कुछ हुआ वह अब राजनीतिक पंडितों की निगाहों में चढ़ गया है।

बीते महीने बिहार के सत्‍तारूढ़ दल जदयू ने राज्‍यसभा सांसद पद हेतु आरसीपी सिंह का पत्ता साफ कर खीरू महतो को राज्यसभा का टिकट दे दिया। खीरू महतो चुनाव जीत भी गए। इन सबके पीछे क्‍या वजह रही वह सभी जानते हैं। जबकि आरसीपी सिंह मोदी कैबिनेट में बतौर मंत्री पदस्‍थापित हैं। इधर, उनके इस्‍तीफे को लेकर जदयू के बड़े नेता बयानबाजी भी कर चुके हैं। अब एक दफा फ‍िर ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बारे में चर्चा इसलिए की जा रही है क्‍योंकि राष्‍ट्रपति पद नामांकन के दौरान पीएम मोदी ने एक नहीं, कई बार मुंगेर के जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का नाम लिया। यहां ये भी बता दें कि मुंगेर सांसद प्रस्तावक के रूप में उपस्थित हुए। जदयू के पांच सांसदों में ललन सिंह के अलावा, सुनील कुमार पिंटू, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, आलोक कुमार सुमन व दिलेश्वर कामत शामिल प्रस्तावक रहे।

गौरतलब हो कि एनडीए से राष्‍ट्रपति पद उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नाम मुहर लगने के बाद जदयू ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया था। ल‍िहाजा जदयू की तरफ से बतौर राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कह लें या सांसद ललन सिंह नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने।

संसद भवन नामांकन कक्ष में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के कई दिग्‍गज नेताओं के बीच मोदी ने जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को पहली पंक्ति में बैठने के लिए आमंत्रित किया। उन्‍होंने कहा, 'ललन जी, इधर आइए।' उन्‍होंने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के बगल में बैठने के लिए इशारा किया। जबकि भाजपा के कई फायर ब्रांड नेता, केंद्रीय मंत्री, मुख्‍यमंत्री आदि पीछे वाली पंक्ति पर बैठे थे। पहली पंक्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू, जदयू राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह, भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा बैठे थे।

दिए बड़े संकेत...

मोदी कैबिनेट में शामिल आरसीपी सिंह अब राज्यसभा सांसद नहीं हैं। इधर पीएम मोदी का ललन सिंह का नाम लेना मात्र चर्चा का बाजार गर्म कर चुका है। चर्चा है कि हो न हो पीएम मोदी कैबिनेट में पिछले साल की तरह ललन सिंह का नाम अव्वल हो सकता है या वो केंद्रीय मंत्री बनाए जा सकते हैं। बता दें कि जदयू सांसद वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, इससे पहले आरसीपी सिंह जदयू इस पद पर थे। केंद्र में मंत्री बनाए जाने के बाद उनकी जगह ललन सिंह को पार्टी संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। 

Koo App

NDA Presidential candidate #DroupadiMurmu pays tributes at the statues of Mahatma Gandhi, Dr BR Ambedkar & Birsa Munda at Parliament, ahead of filing her nomination. #PresidentialElections

View attached media content - SansadTV (@Sansad_TV) 24 June 2022

Koo App

NDA candidate for the Presidential election #DroupadiMurmu arrives at Parliament for filing her nomination. #PresidentialElections

View attached media content - SansadTV (@Sansad_TV) 24 June 2022


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.