नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन आंदोलन के चलते ठप, विक्रमशिला समेत 36 ट्रेनें रद, बड़हिया में डटे प्रदर्शनकारी

नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन विरोध-प्रदर्शन के चलते ठप हो गया है। विक्रमशिला समेत 36 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। वहीं 55 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इधर लखीसराय में महाचक्का जाम करने वाले प्रदर्शनकारी ट्रैक पर डटे हुए हैं।