Move to Jagran APP

Bihar Road Accident: राजस्थान के आठ मजदूरों की दर्दनाक मौत, पूर्णिया जिले के NH-57 पर हुआ हादसा

Purnia Bihar Road Accident बिहार के पूर्णिया जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में राजस्थान के आठ मजदूरों की मौत हो गई है। सभी मजदूर अगरतला से जम्मू-कश्मीर जा रहे थे। मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम है। बचाव कार्य जारी है।

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 07:49 AM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 09:35 AM (IST)
Bihar Road Accident: राजस्थान के आठ मजदूरों की दर्दनाक मौत, पूर्णिया जिले के NH-57 पर हुआ हादसा
राष्ट्रीय उच्च पथ 57 पर हुआ हादसा, राजस्थान के आठ मजदूरों की मौत।

 जागरण टीम, पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सोमवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक पलटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। कइयों के घायल होने की सूचना भी है। ट्रक पर बोरबेल का सामान लदा हुआ था। ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे सभी मजदूर दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे की तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं। हादसा नेशनल हाईवे पर हुआ है।

loksabha election banner

  • ट्रक पर चालक व उप चालक समेत कुल 16 लोग सवार थे।
  • अधिकांश मजदूर ट्रक पर लदे लोहे की पाइप के ऊपर सवार थे।
  • दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का नंबर आरजे-37, जीबी 4377 है।

पूर्णिया में ट्रक पलटने से आठ मजदूरों की मौत

  • राष्ट्रीय उच्च पथ 57 पर जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाडी के समीप लोहे की पाइप लदे ट्रक के पलटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई है। 
  • मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत, एक अज्ञात शामिल हैं।
  • सभी राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा के बताए जा रहे है।

  • घटना सोमवार की अल सुबह की है।
  • आरंभिक जानकारी के अनुसार सभी मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे।
  • ट्रक अगरतला से जम्मू-कश्मीर जा रहा था।
  • चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ, ऐसा कहा जा रहा है।
  • ट्रक में बोरबेल का सामान लदा हुआ था। लोहे के पाइप के नीचे दबने से मजदूरों की मौत हुई।
  • आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं, बचाव एवं राहत कार्य जारी है।
  • मौके पर जेसीबी से ट्रक को उठाया गया है। दबे हुए मजदूरों को निकाला जा रहा है।
  • मौके से दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही जलालगढ व कसबा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। लोगों की काफी भीड जुट गई है। पाइप के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मोटी रकम दीजिए और बन जाइए वकील, बेगूसराय के शाहनवाज का था ये दांये हाथ का खेल, भागलपुर में पकड़ गया

आगे की अपडेट जल्द ही...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.