Move to Jagran APP

अब सार्क देशों में जाएगी भागलपुर की कतरनी; केला, मक्का और हरी सब्जियां भी

भागलपुर के कतरनी चावल व कतरनी धान अब सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ) देशों में से आर्डर आने लगे हैं। इसके अलावा केला मक्का और हरी सब्जियां भी उन देशों को भेजी जाएंगी। एग्रो प्वाइंट कृषक प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड भेजी जाएंगी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sun, 25 Jul 2021 10:24 AM (IST)Updated: Sun, 25 Jul 2021 10:24 AM (IST)
भागलपुर का उत्‍पादन सार्क देश भेजा जा रहा है।

भागलपुर [नवनीत मिश्र]। भागलपुर के कतरनी चावल व कतरनी धान की गुणवत्ता को देखते अब सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ) देशों में से नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीप से आर्डर आने लगे हैं। इसके अलावा केला, मक्का और हरी सब्जियां भी उन देशों को भेजी जाएंगी। फिलहाल, उन देशों की मांग पर एग्रो प्वाइंट कृषक प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा कतरनी चावल व आर्गेनिक सब्जियां वहां भेजी जाएंगी। कंपनी ने जब इसकी शुरुआत की थी तब से देश के अन्य राज्यों में ये उत्पाद भेजे रहे हैं।

सप्ताह में तीन दिन जाएगा सामान

एग्रो प्वाइंट कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सार्क देशों से कंपनी का एक साल का करार हुआ है। यह करार मुज$फ्फपुर की साधवी मर्चेंट कंपनी के साथ इस वर्ष की 05 जुलाई को हुआ है। वहां से सबसे अधिक आर्गेनिक सब्जियों की मांग है। वहां डिब्बा बंद रेडी टू कुक सब्जियां भेजी जाएंगी। सप्ताह में तीन दिन तीन-तीन टन सब्जियों सहित कतरनी चावल, केले, मक्का आदि भेजे जाएंगे। इसके अलावा हाल ही में पटना की एक कंपनी से भी करार हुआ है। उसे सप्ताह में तीन दिन छह-छह टन देसी वेराइटी के चावल, दाल, सरसों तेल, अचार, पापड़, बड़ी, हर्बल चाय आदि भेजे जाएंगे।

 

केरल व हैदराबाद भी भेजे जा रहे सामान

कंपनी की ओर से हैदराबाद व केरल में खाद्य सामान व हरी मिर्च की आपूर्ति की जा रही है। यहां से पांच सौ टन मक्के, पांच सौ टन गेहूं, पांच सौ टन धन, तीन टन कतरनी चावल, छह टन हरी मिर्च और सभी प्रकार की सब्जियों की आपूर्ति की गई है।

राजगंज में हो रही जैविक खेती

एग्रो प्वाइंट कृषक प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड से जुड़े किसान मुख्य रूप से जैविक खेती कर रहे हैं। इनमें भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के राजगंज जैविक उत्पादक समूह की भूमिका अहम है। यहां लगभग 75 एकड़ मे जैविक सब्जियों के साथ बहुतायत में करेली का उत्पादन किया जा रहा है। इसे बिहार सरकार के जैविक सर्टिफिकेशन एजेंसी से मान्यता प्राप्त है। कंपनी हर्बल चाय के उत्पाद भी बाजार में उतार चुकी है।

भागलपुर में फार्मर प्रोडयूसर आर्गनाइजेशन एफपीओ के तहत एग्रो प्वाइंट कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन किया गया है। कंपनी को देश की अन्य जगहों के अलावा सार्क देशों से भी आर्डर मिल रहे हैं। वह आर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रही है। - प्रभात कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा

कंपनी को सार्क देशों से आर्डर मिले है। सप्ताह में तीन दिन चावल, रेडी टू कुक सब्जी, मक्का, केला आदि सार्क देशों में भेजे जाएंगे। देश की अन्य जगहों में भी कृषि उत्पाद भेजे जा रहे हैं। - राकेश कुमार सिंह, चेयरमैन, एग्रो प्वाइंट कृषक प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.