Move to Jagran APP

Bihar Panchayat election Result: जीत-हार का अंतर रहा कम, सहरसा में नए चेहरों ने दिखाया दम, ये रही नवनिर्वाचित मुखिया की पूरी लिस्ट

Bihar Panchayat election Result बिहार के सहरसा में दूसरे चरण में हुए मतदान का रिजल्ट देर शाम तक आ गया। मतगणना के बाद मुखिया पद के लिए खड़े हुए उम्मीदवारों में जीत-हार का फैसला कर दिया गया। जनता ने नए चेहरों पर विश्वास ज्यादा जताया।

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Fri, 01 Oct 2021 10:23 PM (IST)Updated: Fri, 01 Oct 2021 10:23 PM (IST)
Bihar Panchayat election Result: जीत-हार का अंतर रहा कम, सहरसा में नए चेहरों ने दिखाया दम, ये रही नवनिर्वाचित मुखिया की पूरी लिस्ट
Bihar Panchayat election Result: देखें सहरसा की पूरी लिस्ट।

संवाद सूत्र, सहरसा। Bihar Panchayat election Result: द्वितीय चरण में कहरा प्रखंड में हुए पंचायत आम निर्वाचन में जनता ने जहां कुछ पुराने प्रतिनिधि को चुना वहीं अधिकांश पंचायत में पुराने मुखिया को लोगों ने नकार दिया। शुक्रवार सुबह शुरू हुई मतगणना के बाद शाम तक पूरी तस्वीर साफ हो गई। गांव की सरकार बनाने के लिए जिन उम्मीदवारों की किस्मत को जनता ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर कैद किया था। उसका फैसला हो गया। अधिकांश पंचायतों में नए चेहरों पर भरोसा जताया गया। अब जीते हुए उम्मीदवार जश्न मना रहे हैं और हार गए प्रत्याशियों के चेहरे पर निराशा है। चलिए जानते हैं पूरा रिजल्ट...

loksabha election banner

इस प्रकार रहा पंचायत के मुखिया पद का परिणाम

पंचायत-बलहापट्टी

विजयी - ललन यादव (751)

निकटतम प्रतिद्वंदी - ललन मुखिया (664)

पंचायत- नरियार

विजयी - ऐना देवी (1324)

निकटतम प्रतिद्वंदी - रेहाना खातून (1262)

यह भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election Result: अररिया के भरगामा के 20 नवनिर्वाचित मुखिया की पूरी लिस्ट

पंचायत-पटुआहा

विजयी - मुकेश झा (1308)

निकटतम प्रतिद्वंदी - बेचन शर्मा (878)

पंचायत-बरियाही

विजयी - संगीता कुमारी (1332)

निकटतम प्रतिद्वंदी - महासुंदरी देवी (882)

पंचायत - सिरादेयपट्टी

विजयी - रामचंद्र साह (2068)

निकटतम प्रतिद्वंदी - मो. इस्लाम (1445)

पंचायत- अमरपुर

विजयी - लक्ष्मण राम (959)

निकटतम प्रतिद्वंदी - देवनारायण चौपाल (921)

यह भी पढ़ें: लड़की करती है फोन, फिर प्यारी-प्यारी बातें, इसके बाद वीडियो काल, और कपड़े उतार बैठते हैं लोग... फिर तीन से चार लाख रुपयों की डिमांड वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

पंचायत-मोहनपुर

विजयी - अरूण यादव (1259)

निकटतम प्रतिद्वंदी - इंद्र नारायण कुमार (1159)

पंचायत- चैनपुर

विजयी-सविता देवी (1220)

निकटतम प्रतिद्वंदी - रूपम प्रवीण झा (995)

पंचायत - पड़री

विजयी - किरण देवी (959)

निकटतम प्रतिद्वंदी - महेंद्र साह (555)

पंचायत - दिवारी

विजयी - अभिषेक कुमार (1508)

निकटतम प्रतिद्वंदी - पवन ठाकुर (1101)

पंचायत - सुलिंदाबाद

विजयी - पूजा कुमारी (2351)

निकटतम प्रतिद्वंदी - रंजू देवी (1903)

यह भी पढ़ें: बिहार की बिटिया ने दिल्ली में लहराया परचम, 18 साल की नैंसी बनीं मिस इंडिया, पूर्णिया में घर-भागलपुर से की है पढ़ाई

पंचायत- मुरली बसंतपुर

विजयी - मंजू देवी (787)

निकटतम प्रतिद्वंदी - ज्योति राय (728)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.