Move to Jagran APP

Bihar Panchayat Election Result: अररिया के भरगामा के 20 नवनिर्वाचित मुखिया की पूरी लिस्ट

Bihar Panchayat Election Result अररिया के भरगामा में दूसरे चरण के तहत हुई वोटिंग का पूरा परिणाम आ गया है। 20 पंचायतों में मुखिया पदों के लिए हुई मतगणना के बाद जो नतीजे आए उससे जीते हुए प्रत्याशियों में खुशी की लहर है।

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Fri, 01 Oct 2021 08:22 PM (IST)Updated: Fri, 01 Oct 2021 08:22 PM (IST)
Bihar Panchayat Election Result: अररिया के भरगामा के 20 नवनिर्वाचित मुखिया की पूरी लिस्ट
Bihar Panchayat Election Result: अररिया के भरगामा प्रखंड की 20 पंचायतों की तस्वीर साफ

 आनलाइन डेस्क, भागलपुर। Bihar Panchayat Election Result: अररिया के भरगामा प्रखंड में मतगणना पूरी हो चुकी है। 20 पंचायतों को उनके नवनिर्वाचित मुखिया का चेहरा साफ हो गया है। जीते हुए प्रत्याशियों के घर जश्न का माहौल है। ये रही लिस्ट...

loksabha election banner

पंचायत=निर्वाचित मुखिया

1.हरिपुर कला=अरुण यादव

2.विषहरिया=खुशबू आरा

3.नया भरगामा=बीबी नजरुन परवीन

4.धनेश्वरी=जामुन ऋषि

5.वीरनगर पश्चिम=कनीज खातमा

6.रघुनाथपुर दक्षिण=पूनम भारती

7.वीरनगर पूरब=ताहिरा खातून

8.खजूर= कुसुम लाल मुखिया

9.खुटहा बैजनाथपुर=उदयशंकर राम

10.सिमरबनी=मुन्नी देवी

11.शंकरपुर=उमेश यादव

12.जयनगर=सुशीला देवी

13.सिरसिया=हनुमानगंज उर्मिला देवी

14. मनुलहपट्टी=अचारी देवी

15.रामपुर आर=श्वेता देवी

16.भरगामा=रीना देवी

17.पैकपार=धनंजय कुमार सिंह

18.रघुनाथपुर=उत्तर ऎश्वर्या राय

19.सिरसिया= कला सुनीता देवी

20.कुसमौल= भागवत दास

निर्विरोध निर्वाचित होते ही अबीर गुलाल लगाने लगे समर्थक

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज में शुक्रवार को नगर परिषद परिसर के बाहर गुंजन सिंह के मुख्य पार्षद पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की सूचना मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जैसे ही नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद गुंजन सिंह, उप मुख्य पार्षद कृष्णदेव भगत, वार्ड पार्षद सफीना खातून, संजय रजक, सरिता गुप्ता सुनीता जैन, कंचन देवी, प्रीतम गुप्ता, सुशील शाह, नाजदा खातून, मोहम्मद इस्लाम, चुन्नी खातून, रंजू देवी, अमित कुमार, मोती खान एवं मोहम्मद इजहार के साथ बाहर निकली समर्थकों ने उन्हें माला पहनाना शुरू कर दिया। प्रतिबंध के बावजूद खुशी के माहौल में गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकला। मौजूद लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने से भी नहीं चूके।

बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जिसमें पूर्व उप मुख्य पार्षद शाद अहमद, राजकुमार अग्रवाल, पूर्व पार्षद अशोक फुलसरिया, जदयू नेता रमेश सिंह, धीरज पासवान, प्रो. गणेश ठाकुर, पंकज ठाकुर, गोलू सिंह, करण सिंह भूमिहार, आयुष अग्रवाल, संतोष मिश्रा, बिलाल अली, कन्हैया गुप्ता, रंजन भगत, इजहार अंसारी, मंटू सिंह, मो. इलियास, कुद्दुस अंसारी, संतोष राय, आयुष कुमार, रंजीत राय, अंशु कनौजिया सहित अन्य शामिल थे। निर्वाचन के बाद मुख्य पार्षद गुंजन सिंह ने पार्षदों के साथ अपने कक्ष पहुंचकर पदभार ग्रहण करते हुए वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की। मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.