Move to Jagran APP

जिला के आठ प्वाइंटों पर वैक्सीनेशन आज से, सभी तैयारियां पूरी

बेगूसराय जिला के आठ केंद्रों पर शनिवार से कोविड वैक्सीनेशन का कार्य आरंभ हो जाएगा। इस

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 05:58 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 05:58 PM (IST)
जिला के आठ प्वाइंटों पर वैक्सीनेशन आज से, सभी तैयारियां पूरी

बेगूसराय : जिला के आठ केंद्रों पर शनिवार से कोविड वैक्सीनेशन का कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके लिए सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम चरण में कोविन-एप पर पंजीकृत फ्रंट लाइन के स्वास्थ्य कर्मियों को काविड वैक्सीनेशन कर प्रतिरक्षित किया जाना है। प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के लिए जिला को 16080 डोज के लिए वैक्सीन सरकार के द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है।

इन आठ केंद्रों पर किया जाएगा वैक्सीनेशन

जिला में आठ वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। जिसमें सदर अस्पताल, बलिया अनुमंडलीय अस्पताल, तेघड़ा अनुमंडलीय अस्पताल, सीएचसी बरौनी, सीएचसी चेरियाबरियारपुर, सीएचसी बछवाड़ा, सीएचसी साहेबपुर कमाल एवं ग्लोकल हॉस्पीटल सिघौल शामिल है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. हरेराम कुमार ने उक्त् जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी आठ केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्य के संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, डाटा ऑपरेटरों, एएनएम, आंगनबाड़ सेविका एवं गार्ड की प्रतिनियुक्ति एवं प्रशिक्षण का पूर्ण हो चुका है। सभी सेंटरों पर प्रतिदिन एक सौ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। शनिवार को वैक्सीनेशन आरंभ होने से पूर्व दो दिन में दो बार सेटर के तीनों कक्ष एवं आसपास में सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है।

सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर रहेगी समुचित व्यवस्था

डीआईओ ने बताया कि सभी सेंटरों पर इसके लिए तीन कक्ष की व्यवस्था की गई है। कोविन एप पर निबंधित लोगों की सेंटर के इंट्री प्वाइंट पर गार्ड परिचय पत्र और पंजीकरण सूची में नाम मिलान कर ही प्रवेश की अनुमति देंगे। प्रवेश के बाद उन्हें प्रतीक्षा रूम में बैठाया जाएगा जहां मास्क जांच व सैनिटाइज कार्य किए जाएंगे। वैक्सीनेशन के लिए उनका नम्बर आने पर वैक्सीनेशन रूम में भेजा जाएगा। जहां वैक्सीनेशन कार्य संपन्न होने के बाद लाभुक को ऑवजर्वेशन रूम में कम से कम आधा घंटा तक रखा जाएगा। ताकि उन्हें एडवर्स इफैक्ट वैक्सीनेशन सिम्टम दिखने पर समुचित इलाज की व्यवस्था की जाएगी। सरकार के आदेशानुसार रविवार, बुधबार एवं शुक्रवार को वैक्सीनेशन कार्य बंद रहेगा।

चेरिया बरियारपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चेरिया बरियारपुर में कोविड 19 टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पृथ्वीराज ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक तीन कक्षों का निर्माण किया गया है। प्रतिक्षालय में टीकाकरण के लिए नामित वयक्ति रजिस्ट्रेशन करवाने के उपरांत अपनी बारी का इंतजार करेंगे। इसके लिए फर्श पर चौकोर घेरा बनाया गया है। जिसमें समाजिक दूरी का पालन किया गया है। उक्त चौकोर घेरा में कुर्सी लगाया जाएगा। साथ ही प्रतिक्षालय कक्ष में अपने बारी की प्रतीक्षा करने वाले लोग प्रोजेक्टर के माध्यम से टीकाकरण के विभिन्न अभियान को देख सकेंगे। वहीं दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए बनाया गया है। जिसमें बारी-बारी से लोगों का टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण के उपरांत चिकित्सकों के द्वारा आधे घंटे तक अवलोकन किया जाना है। इसके लिए अलग से अवलोकन कक्ष बनाया गया है। जिसमें आधे घंटे तक टीकाकरण कराने वाले लोगों का मन बहलाने के लिए टीवी लगाया गया है। कोविड टीकाकरण के लिए निर्धारित केंद्रों पर प्रशासनिक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

- प्रतिनियुक्त अधिकारी कराएंगे विधि व्यवस्था का संधारण एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन, डीएम-एसपी ने जारी किया आदेश

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : शनिवार 16 जनवरी से जिले के निर्धारित आठ केंद्रों पर प्रारंभ होने वाले कोविड टीकाकरण के सफल व सही संचालन के लिए डीएम-एसपी ने पुलिस बल के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है। अधिकारी द्वय द्वारा जारी संयुक्त आदेश के मुताबिक निर्धारित टीकाकरण केंद्र सदर अस्पताल में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कनीय अभियंता दिनेश कुमार त्रिपाठी एवं सहायक अवर निरीक्षक प्रेम कुमार पाल को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक बछवाड़ा मिथलेश कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलिया में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बलिया आशीष कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक संजीव राउत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक बरौनी राजेश कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक कामेश्वर प्रसाद सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेघड़ा में प्रखंड कृषि पदाधिकारी तेघड़ा संजय कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेरिया बरियारपुर में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चेरिया बरियारपुर प्रकाश कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक रामा स्वामी पांडेय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमाल में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आनंद भूषण एवं पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सिंह तथा ग्लोकल अस्पताल सिघौल बेगूसराय में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-1 के कनीय अभियंता मनोज कुमए एवं सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण कांत राय को प्रतिनियुक्त किया गया है। डीएम-एसपी ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्धारित स्थल पर प्रात: 8.00 बजे पहुंचने का निर्देश दिया है। यहां तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी विधि व्यवस्था संधारण के साथ शारीरिक दूरी का अनुपालन भी कराएंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.