Move to Jagran APP

23 को बछवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगी वृंदा करात

बछवाड़ा बेगूसराय। सीएए देश के लिए सबसे खतरनाक कानून है। इससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं है। इस प्रकार के कानून से देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उक्त बातें प्रखंड की रानी-एक पंचायत स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में सीपीएम लोकल कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम के केंद्रीय कमेटी सदस्य गणेश शंकर विद्यार्थी ने मंगलवार को कहीं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 07:06 PM (IST)Updated: Tue, 21 Jan 2020 07:06 PM (IST)
23 को बछवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगी वृंदा करात

बछवाड़ा, बेगूसराय। सीएए देश के लिए सबसे खतरनाक कानून है। इससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं है। इस प्रकार के कानून से देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उक्त बातें प्रखंड की रानी-एक पंचायत स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में सीपीएम लोकल कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम के केंद्रीय कमेटी सदस्य गणेश शंकर विद्यार्थी ने मंगलवार को कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों की हालत दयनीय बनी हुई है। केरल में 3100, छत्तीसगढ़ में 2500, झारखंड में 2100 रुपये प्रति क्विटल धान की खरीद की जा रही है। जबकि बिहार में 1800 रुपये प्रति क्विटल धान का मूल्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि कानून बनाने वाली एनडीए सरकार को सत्ता से दूर करने के लिए वाम दलों को आगे आना होगा। रामोद कुंवर ने कहा कि बछवाड़ा हमेशा क्रांतिकारियों की धरती रही है। उन्हीं शहीदों की याद में 23 को बछवाड़ा के लोहिया मैदान में जनसभा आयोजित की जाएगी। जनसभा को मुख्य अतिथि वृंदा करात संबंधित करेंगी। बैठक की अध्यक्षता उमेश सिंह ने की। मौके पर रामानंद साह, शंकर साह, जगदीश पोद्दार, ओम प्रकाश यादव, बिट्टु कुमार, धीरज कुमार आदि मौजूद थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.