Move to Jagran APP

फर्जी शिक्षक प्रकरण: कई इकाई की संचिका गायब

बांका। फर्जी शिक्षक मामले की जाच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है। चर्चा है कि प्रखंड में कई नियोजन

By Edited By: Published: Fri, 17 Jul 2015 02:19 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jul 2015 02:19 AM (IST)

बांका। फर्जी शिक्षक मामले की जाच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है। चर्चा है कि प्रखंड में कई नियोजन इकाई की संचिका गायब है। चर्चा है कि गायब संचिका मामले में गड़बड़ी हो सकती है। वैसे न्यायालय के आदेश पर प्रखंड के पाच शिक्षकों ने त्यागपत्र दिया है। लेकिन आज भी इस प्रखंड में कई दर्जन शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्र पर काम कर रहे है। वहीं कई शिक्षकों ने का कहना है कि जो होगा देखा जायेगा। उन्हे भरोसा है कि या तो उनका अभिलेख विभाग के पास नहीं जायेगा , या वे किसी न किसी प्रकार अपनी नौकरी बचा ही लेंगे। ज्ञात हो कि प्रखंड में बडे़ पैमाने पर फर्जी प्रमाणपत्र का खेल हुआ है। तभी तो कई आदेश के बाद भी शिक्षक बहाली का अभिलेख पंचायत सेवक और मुखिया की मिली भगत से बीआरसी नहीं पहुंच सका है ।

किस पंचायत से नहीं आया है अभिलेख

पंचायत साल

असुठा- बर्ष 2006, 2008, 2014-2015

बरफेडा तेतरिया- 2008, 2012, 2014-2015

बिरनिया- 2008, 2012

बोडा सुईया - 2006, 2008, 2014-2015

चादन - 2008, 2014-2015

चादवारी- 2012

धनुवसार- 2006

पुर्वी कटसकरा- 2014-2015

कुसुमजोरी - 2006, 2008, 2014-2015

उत्तरी वारने - 2014-2015

उत्तरी कसवावसीला- 2006

दक्षिणी वारने - 2006, 2014-2015

दक्षिणी कसवावसीला- 2006, 2014-2015

पश्चिमी कटसकरा - 2014-2015

-----------

ज्ञात हो कि यह सूची प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रदीप पासवान ने उपलब्ध करायी है।

----------------

क्या कहते है अधिकारी

बीडीओ श्याम कुमार और बीईओ प्रदीप पासवान ने बताया कि अभिलेख जमा करने के बारे में कई बार सम्बधित पंचायत सेवक को मौखिक और लिखित आदेश दिया गया है। इसके बाद भी अभिलेख जमा नहीं हुआ है। जो अपने आप में एक गंभीर मामला है । इसके लिए जिला स्तर से आदेश मिलते ही कार्रवाई होगी।

इधर, निगरानी सूत्रों ने बताया कि संबंधित नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.