Move to Jagran APP

नक्सलियों के खिलाफ चला सर्च अभियान

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका) : मंगलवार को जंगली क्षेत्रों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है। चर्चा है

By Edited By: Published: Tue, 21 Oct 2014 11:50 PM (IST)Updated: Tue, 21 Oct 2014 11:50 PM (IST)

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका) : मंगलवार को जंगली क्षेत्रों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है। चर्चा है कि मुंगेर के भीमबांध में विस्फोटक सामान मिलने के बाद स्थानीय पुलिस चौकस होकर सर्च अभियान चलाया। सीआरपीएफ 131 वीं बटालियन एवं थाना के सअनि विनायकात झा और फुल्लीडूमर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन कई स्थानों पर चलाया। सीआरपीएफ इंसपेक्टर शिवताज यादव ने बताया की बेलहर और फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के भितिया एकठटाड, पुतिरिया, गोबरदाहा, नाड़ातरी, गुरारु, बरमसिया, गुगैया, मचना, बिक्रमाडीह, बूढ़ाबथान आदि गावों में यह अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि विगत माह इसी क्षेत्र में नक्सलियों ने मोबाइल टावर को आग लगाकर जला दिया था।

-------------

मानदेय भुगतान कराने की मांग

बेलहर : बेलहर बस्ती निवासी आगनवाड़ी सहायिका स्व गायत्री देवी के पति गोविन्द साह ने जिलाधिकारी बाका को एक आवेदन देकर मरणोपरात भी तीस माह के मानदेय का भुगतान कराने की मांग की है। सीडीपीओ एवं डाटा ऑपरेटर की मनमानी से मानदेय नहीं मिलने की शिकायत की है। लिखित आवेदन में उन्होंने बताया कि आगनवाड़ी केंद्र संख्या तीन की सहायिका गायत्री देवी की मृत्यु 14. अक्टूबर 2011 को हो गयी थी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.