Move to Jagran APP

कालाबाजारी : सात ट्रक कोयला जब्त

By Edited By: Published: Thu, 17 Apr 2014 07:02 PM (IST)Updated: Thu, 17 Apr 2014 07:02 PM (IST)

संवाद सूत्र, मदनपुर (औरंगाबाद) :

मदनपुर थाना पुलिस ने अवैध रूप से कोयला बेचने के मामले में दो चालकों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि कोयले की कालाबाजारी में शामिल झारखंड के हजारीबाग जिले के मुफ्फसिल थाने के हरहद गांव निवासी ट्रक चालक कौसर एवं सलैया थाना के पिरवां गांव निवासी मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष सहुद अख्तर ने बताया कि ट्रक डब्लूबी23बी-4866, जेएच10एई-0696, जेएचओ25-7505, जेएचओ2जे-8854, जेएच02एबी-4954, जेएच02यू-5106 एवं ट्रक जेएचओ2के-2163 को जब्त किया गया है। सभी ट्रक के मालिकों द्वारा कोलियरी से अवैध रूप से कोयले की निकासी कर फर्जी कागजात बनाकर बेचा जाता था। ट्रक चालक भी इस धंधे में शामिल थे। सभी ट्रक जीटी रोड कुशहा मोड़ के पास खड़ा था कि पुलिस को देखते ही चालक ट्रक छोड़ भागने लगे। कौशर एवं मिथिलेश को पकड़ लिया गया। अन्य चालक भागने में सफल रहे। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.