Move to Jagran APP

Mercedes Benz ने लॉन्च की दो नई लग्ज़री कारें, कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

जर्मनी लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सडीज़ बेंज़ ने एस-क्लास कैब्रियोलेट और सी-क्लास कैब्रियोलेट को लॉन्च कर दिया है

By ankit.dubeyEdited By: Published: Wed, 09 Nov 2016 04:48 PM (IST)Updated: Wed, 09 Nov 2016 04:58 PM (IST)
Mercedes Benz ने लॉन्च की दो नई लग्ज़री कारें, कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

नई दिल्ली: जर्मनी लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सडीज़ बेंज़ ने एस-क्लास कैब्रियोलेट और सी-क्लास कैब्रियोलेट को लॉन्च कर दिया है। S300 की कीमत 60 लाख रुपये और C500 की 2.25 करोड़ रुपये रखी गयी है। ये दोनों ही टू-डोर यानी दो दरवाजों वाली सॉफ्ट टॉप कारें हैं। इनकी छत को खोला और बंद किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक भारत में इन कारों को सीधा इंपोर्ट करके बेचा जायेगा।

loksabha election banner

मर्सिड़ी बेंज़ S300 के फीचर्स और पावर स्पेसिफिकेशन

- इस कार का केबिन सी-क्लास सेडान से जैसा ही है। साथ ही कार में हीटेड-रिफ्लेक्टिंग लैदर सीटें दी गई हैं।
- फैब्रिक रूफ को ऑपरेट करने के लिए केबिन में बटन लगा है, इससे छत को खोला और बंद किया जा सकता है।
- कंपनी का दावा है कि 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर छत को खोला जा सकता है। छत को खुलने और बंद होने में 24 सेकंड का समय लगेगा।
- सी300 कैब्रियोलेट में जीएलसी300 एसयूवी वाला 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी पावर 241PS और टॉर्क 370NM है।
- यह इंजन मर्सिडीज़ के नए 9-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
- इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- 0 से 100kmph की रफ्तार पाने में इसे 6.4 सेकंड का समय लगता है।

इसे भी पढ़ें:- EICMA 2016: Suzuki ने पेश की GSX-250R, अब 250 सेगमेंट पर फोकस

मर्सिड़ी बेंज़ C500 के फीचर्स और पावर स्पेसिफिकेशन

- कंपनी ने इस कार का डैशबोर्ड स्टैंडर्ड एस-क्लास जैसा दिया है।
- गाड़ी में आगे के मुकाबले पीछे वाली सीटों पर थोड़ा कम लैगरूम मिलेगा।
- सी300 कैब्रियोलेट की तरह इसमें भी फैब्रिक रूफ दी गई है। इसे फोल्ड होने में 20 सेकंड का समय लगता है।
- इंजन की बात करें तो इसमें 4.7 लीटर का वी8 इंजन लगा है। जो 455PS की पावर और 700NM का टॉर्क देगा।
- यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
- इसकी भी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- 0 से 100kmph की रफ्तार पाने में इसे 4.6 सेकंड का समय लगता है।

इसे भी पढ़ें:- EICMA 2016: Ducati ने लॉन्च की 1299 सुपरलेग्गेरा, जानिये क्यों है ये इतनी ख़ास बाइक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.