Move to Jagran APP

Jeep Compass Trailhawk भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 26.8 लाख

Jeep Compass Trailhawk की कीमत 26.8 लाख रुपये रखी है जो कि टॉप रेंज Compass Limited Plus 4x4 2.0 डीजल से 3.7 लाख रुपये महंगी है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 25 Jun 2019 12:31 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2019 11:41 AM (IST)
Jeep Compass Trailhawk भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 26.8 लाख
Jeep Compass Trailhawk भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 26.8 लाख

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jeep India ने भारतीय बाजार में आखिरकार अपनी ऑफ-रोड क्षमता वाली Compass SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Compass Trailhawk की कीमत 26.8 लाख रुपये रखी है, जो कि टॉप रेंज Compass Limited Plus 4x4 2.0 डीजल से 3.7 लाख रुपये महंगी है, जिसकी कीमत 23.11 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) है। Jeep डीलरशिपश्स पर इसकी बुकिंग 50,000 रुपये लेकर 11 जून से ही शुरू हो चुकी है।

loksabha election banner

अगर इसके स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें रेग्युलर Compass के मुकाबले हल्की मॉडिफिकेशन है। हालांकि, इसमें फेंडर पर ट्रेल बैज दिया गया है और इसके अलावा कुछ बदलाव भी मौजूद हैं जिसके चलते इसके Trailhawk कहा जा रहा है। उदाहरण के लिए, बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल्स के लिए दोनों बम्पर को फिर से आकार दिया गया है। इसके अलावा इसके बॉनट पर काले रंग की डेकल दी गई है, जो कि एंटी-ग्लेयर है। एसयूवी में 17-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो Falken के हैं और ये ऑल टेर्रेन टायर्स हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 27mm बढ़ाकर 205mm कर दिया गया है।

Compass Trailhawk में समान 2.0 लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन दिया गया है जो BS6 मानकों से लैस है। यह मोटर 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। सबसे बड़ा अंतर मैकेनिकली लोकेबल 4WD सिस्टम में है, जो कि उस सटीक पावर की गणना करता है जिसे आवश्यक पहिये मे भेजा जाना है। इसके अलावा इसमें 4WD लो सेटिंग और एक अतिरिक्त रॉक मोड दिया गया है।

Jeep Compass Trailhawk के इंटीरियर की बात करें तो यहां ऑटो हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स नहीं दिए गए एहैं। हालांकि, पैनोरामिक सनरूफ, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, हिल डिस्सेंट कंट्रोल, बिल्ट-इन नेविगेशन और एक 8.4 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले दिया गया है। Trailhawk में ऑल-ब्लैक केबिन के साथ स्पोर्टी लुक रेड स्टिचिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Tata Altroz की नई तस्वीरों में सामने आई Cabin और Design की जानकारी

CFMoto भारत में जुलाई महीने से करेगी एंट्री, उतारेगी 300 से 650 cc तक की बाइक्स

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.