Move to Jagran APP

CFMoto भारत में जुलाई महीने से करेगी एंट्री, उतारेगी 300 से 650 cc तक की बाइक्स

CF Moto की भारतीय वेबसाइट पर चार मोटरसाइकिल्स लिस्ट हैं जिसमें 250NK 400NK 650MT और 650NK है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 25 Jun 2019 09:43 AM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2019 09:43 AM (IST)
CFMoto भारत में जुलाई महीने से करेगी एंट्री, उतारेगी 300 से 650 cc तक की बाइक्स
CFMoto भारत में जुलाई महीने से करेगी एंट्री, उतारेगी 300 से 650 cc तक की बाइक्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। चीन की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी CFMoto ने भारतीय बाजार में आने को लेकर खुलासा किया है और कंपनी ने घोषणा की है कि वह देश में जुलाई 2019 से अपनी बाइक्स पेश करना शुरू करेगी। CF Moto मोटरसाइकिल सेगमेंट के प्रीमियम एंड में प्रवेश करेगी, जिसमें मिडलवेट स्पेस बाइक भी शामिल हैं। कंपनी ने हेदराबाद आधारित कंपनी AMW के साथ मिलकर काम कर रही है और इन बाइक्स को स्थानीय रूप से निर्मित किया जाएगा।

loksabha election banner

CF Moto की भारतीय वेबसाइट पर चार मोटरसाइकिल्स लिस्ट हैं, जिसमें 250NK, 400NK, 650MT और 650NK है। इसके अलावा इसमें ATVs और साइड-बाइ-साइड भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि कंपनी 250NK के बजाए भारत में 300NK को लॉन्च करेगी। इस बात से साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी कब तक इन मोटरसाइकिल्स को लॉन्च करेगी, लेकिन माना जा रहा है कंपनी अपने प्लांट का संचालन अगले महीने से कर सकती है।

CFMoto की स्थापना 1989 में चीन में हुई थी और 2017 से KTM AG के साथ एक संयुक्त उद्यम में है, जिसकी कंपनी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। CFMoto और KTM के बीच साझेदारी ने दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की अनुमति दी है।

भारत में, AMW पहले हैदराबाद और बैंगलोर में डीलरशिप के साथ अपनी उपस्थिति स्थापित करने के लिए CFMoto की मदद करेगा, इसके बाद पुणे, गोवा, मुंबई, कोचीन सहित देश के अन्य हिस्सों में आउटलेट स्थापित किए जाएंगे।

CFMoto 300NK की बात करें तो यह कंपनी की किफायती नेकेड बाइक होगी और यह सीधा Honda CB300R, KTM 250 Duke और Bajaj Dominar जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी। शार्प स्टाइलिंग के साथ इस बाइक में फीचर्स के तौर पर TFT LCD स्क्रीन, एलॉय व्हील्स, स्प्लिट सीटें, LED हेडलैंप और आदि दिए जाएंगे। CFMoto 300NK को KTM की सहायक KISKA द्वारा डिजाइन किया जाएगा, जो यह साफ तौर पर बताती है कि यह KTM की बाइक से कितनी मिलती जुलती होगी।

पावर स्पेसफिकेशन्स के तौर पर बाइक में 300 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर दी जाएगी जो 30bhp तक की पावर देगा।

यह भी पढ़ें:

Maruti Suzuki भारत में Nexa डीलरशिप्स से बेचेगी अपनी इलेक्ट्रिक कारें

बैटरी हटाकर Power Bank से स्टार्ट की Tata Nexon, जानें क्या है नई तकनीक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.