Move to Jagran APP

2019 Ducati Scrambler रेंज भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 7.89 लाख से शुरू

2019 Ducati Scrambler रेंज भारत में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इनमें Icon Desert Sled Cafe Racer और Full Throttle बाजार में उतारी हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 26 Apr 2019 01:40 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 01:47 PM (IST)
2019 Ducati Scrambler रेंज भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 7.89 लाख से शुरू

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Ducati Scrambler रेंज भारत में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसके चार वेरिएंट - Icon, Desert Sled, Cafe Racer और Full Throttle लॉन्च किए हैं।  हालांकि, कंपनी ने चारों मोटरसाइकिल्स की कीमतों की घोषणा कर दी है। 2019 Ducati Scrambler लाइन-अप की शुरुआती कीमत Rs 7.89 लाख से शुरू की है, जो कि इसका बेस Icon वेरिएंट है। वहीं, Cafe Racer की कीमत Rs 9.78 लाख रखी गई है। इसके अलावा Ducati Scrambler Desert Sled की कीमत Rs 9.93 लाख और Full Throttle की Rs 8.92 लाख (एक्स शोरूम इंडिया) रखी गई है। 2019 Scrambler में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई कॉस्मैटिक बदलाव के साथ बेहतर राइड-क्षमता दी गई है। ये बाइक्स कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाकर बेची जाएंगी।

loksabha election banner

2019 Ducati Scrambler में कंपनी ने नए और अपडेटेड फीचर्स दिए हैं, जिनमें नई LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, अपडेटेड स्विचगियर, लाइटर क्लच असेंबली और एक रिवाइज्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो फ्यूल गॉज, गियर इंडीकेटर और आदि जानकारियों के साथ आता है। Ducati ने मोटरसाइकिलों को नई सीट के साथ सुसज्जित किया है जो अब बेहतर कुशनिंग और नई सीट मैटेरियल के साथ आती है।

Ducati ने इनके सस्पेंशन सेटअप पर भी काम किया है जो कि अब बेहतर कंफर्ट के साथ आते हैं। पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 2019 Ducati Scrambler रेंज अब समान 803 cc L-Twin, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आते हैं जो 73 bhp की पावर और 67 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में नए Bosch कॉर्नरिंग ABS स्क्रैम्बलर रेंज में दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Hero XPulse 200 और 200T भारत में 1 मई को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

2019 BMW X5 भारत में 16 मई को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.