Move to Jagran APP

फेस्टिव सीजन पर खरीदने के लिए कौन सी कार रहेगी बेस्ट Volkswagen Polo या Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno और Volkswagen Polo के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सी हैचबैक कार बेस्ट है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 12:22 PM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 12:22 PM (IST)
फेस्टिव सीजन पर खरीदने के लिए कौन सी कार रहेगी बेस्ट Volkswagen Polo या Maruti Suzuki Baleno
फेस्टिव सीजन पर खरीदने के लिए कौन सी कार रहेगी बेस्ट Volkswagen Polo या Maruti Suzuki Baleno

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस फेस्टिव सीजन पर आप अपने परिवार के लिए कोई नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो कि किफायती होने के साथ-साथ स्टाइलि भी हो तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो हैचबैक कारों के बारे में बता रहे हैं कि कौन सी हैचबैक कार आपके लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकती है। Maruti Suzuki Baleno या Volkswagen Polo के बीच कंपेरिजन कर हम आपको दोनों के फीचर्स, कीमत, इंजन और स्पेशिफिकेशन के बारे में बताएंगे।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Volkswagen Polo में इंजन के दो विकल्प दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1498CC का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6200 Rpm पर 76Ps की पावर और 3000-4300 Rpm पर 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 999CC का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो 4200 Rpm पर 90Ps की पावर और 1500-2500 Rpm पर 230 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Baleno में इंजन के तीन विकल्प दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1197CC का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 61kW की पावर और 4200 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1197CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो 6000 Rpm पर 66kW की पावर और 4400 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1248CC का डीजल इंजन है जो 4000 Rpm पर 55.2kW की पावर और 2000 Rpm पर 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

माइलेज

माइलेज के मामले में Volkswagen Polo का पेट्रोल वेरिएंट 18.78 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है वहीं डीजल वेरिएंट 20.14 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है।

माइलेज के मामले में Maruti Suzuki Baleno का पेट्रोल वेरिएंट (MT) 21.01, (CVT) 19.56 किमी प्रति लीटर का माइलेज, स्मार्ट हाइब्रिड वेरिएंट 23.87 किमी प्रति लीटर का माइलेज और डीजल वेरिएंट 27.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Volkswagen Polo की लंबाई 3971 mm, चौड़ाई 1682 mm, ऊंचाई 1469 mm, व्हीलबेस 2469 mm, कुल वजन 1500 किलो और डीजल में 1620 किलो और 45 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki Baleno की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1745 mm, ऊंचाई 1510 mm, व्हीलबेस 2520 mm, कुल वजन 1360 किलो और 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Volkswagen Polo के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Maruti Suzuki Baleno के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो Volkswagen Polo के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 582,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 734,500 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Baleno के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5,58,602 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6,68,611 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़े: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें

यह भी पढ़े: एडवेंचर के हैं शौकीन तो कार में रखना न भूलें ये 7 जरूरी चीजें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.