नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं और अभी तक तय नहीं कर पाएं हैं कि कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी, तो इस खबर में आपको उन 10 टू-व्हीलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जनवरी 2023 में सबसे अधिक बिकी हैं।
देश में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 टू-व्हीलर्स की लिस्ट
-पहले नंबर पर आती है हीरो। हीरो मोटर कॉर्प ने जनवरी 2023 में 3,70,690 यूनिट्स की बिक्री हासिल की। हीरो मोटो कॉर्प का 29.30 फीसद मार्केट शेयर है। हालांकि 1 साल पूर्व समान अवधि में कंपनी का मार्केट शेयर थोड़ी अधिक देखा गया था।
-दूसरे नंबर पर आती है होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया। जनवरी 2022 में होंडा की 318184 यूनिट्स टू व्हीलर की बिक्री हुई।
-तीसरे नंबर पर टीवीएस मोटर कंपनी आती है, जहां कंपनी ने जनवरी 2030 में 208164 यूनिट्स टू-व्हीलर बेचने में कामयाब रही।
-बजाज ऑटो ने जनवरी 2030 में 1,38,002 यूनिट बाइक बेचने में कामयाब रही। इस बिक्री का सबसे अधिक श्रेय बजाज की पल्सर सेगमेंट को जाती है।
-रॉयल एनफील्ड जनवरी 2023 में 64,235 यूनिट बाइक बेचने में कामयाब रही। कंपनी ने पिछले साल 2 दमदार बाइक को लांच किया था, वहीं इस साल उन्होंने 650cc सेगमेंट में अपनी नई बाइक भी उतारी थी।
-सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया साल की शुरुआत में 59,554 यूनिट बाइक बेचने में कामयाब रही।
-सातवें नंबर पर आती है यामाहा। Yamaha ने जनवरी 2023 में 43,296 यूनिट बिक्री हासिल की।
-आठवें नंबर पर आती है ओला इलेक्ट्रिक। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है। इसका ताजा उदाहरण आप जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट से ले सकते हैं। कंपनी जनवरी 2023 में 18,245 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने में कामयाब रही।
-इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने जनवरी 2023 में 9129 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की।
-हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को जनवरी 2023 में कुल 6,393 लोगों ने खरीदा। हीरो इलेक्ट्रिकल मार्केट शेयर 0.5 परसेंट है।

यह भी पढ़ें
Maruti के इन 3 पॉपुलर कारों में जोड़े गए ये खास फीचर्स, अद्भुत होगा केबिन का एक्सपीरिएंस
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए टूटे लोग, मात्र 15 दिनों में 18,600 लोगों ने की बुकिंग