Move to Jagran APP

1200cc इंजन वाली ये दो बाइक्स पावर में कारों को भी देती हैं टक्कर, सड़कों पर ऐसे भरती हैं रफ्तार

अगर आप कोई 1200cc इंजन क्षमता वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Triumph Bonneville Bobber और Harley Davidson 1200 Custom Motorcycle के बारे में जानिए।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 18 Dec 2019 11:23 AM (IST)Updated: Wed, 18 Dec 2019 11:23 AM (IST)
1200cc इंजन वाली ये दो बाइक्स पावर में कारों को भी देती हैं टक्कर, सड़कों पर ऐसे भरती हैं रफ्तार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो क्रूजर बाइक Harley Davidson 1200 Custom और Triumph Bonneville Bobber के बारे में बता रहे हैं। यहां हम इन दोनों बाइक्स के बीच कंपेरिजन करके बताएंगे कि कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Harley Davidson 1200 Custom में 1202cc का इंजन दिया गया है जो कि 5680 Rpm पर 68.63 PS की पावर जेनरेट करता है और 4250 Rpm पर 97 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Triumph Bonneville Bobber में 1200cc का इंजन दिया गया है जो कि 6100Rpm पर 77 Ps की पावर जेनरेट करता है और 4522 Rpm पर 103.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Harley Davidson 1200 Custom की लंबाई 2225 mm, सीट की ऊंचाई 725mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 105mm, व्हीलबेस 1530mm कुल वजन 268 किलो और 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो Triumph Bonneville Bobber की चौड़ाई 800mm, ऊंचाई 1025mm, व्हीलबेस 1510mm कुल वजन 228 किलो और 9 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो Harley Davidson 1200 Custom में हाई बीम, न्यूट्रल, टर्न सिग्नल्स, इंजन डायग्नोस्टिक रीडआउट, लो बैटरी, सिक्योरिटी सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑडोमीटर के साथ हैंडलबार माउंटेड इलेक्ट्रॉनिक स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर में टाइम-ऑफ-डे क्लॉक, ड्यूल ट्रिपमीटर, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, लो ऑयल प्रेशर लाइट और एलईडी इंडीकेटर लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फीचर्स की बात की जाए तो Triumph Bonneville Bobber में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्लोटिंग एल्यूमिनियम सिंगल सीट पेन, राइड बाय वायर, लिक्विड कूलिंग, टू कैटेगरी लीडिंग राइडिंग मोड्स और फर्स्ट इन क्लास एडजेस्टेबल राइडिंग पोजिशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Harley Davidson 1200 Custom की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.83 लाख रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो Triumph Bonneville Bobber की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10,28,200 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 20Km का माइलेज देती है 5 लाख से कम दाम में आने वाली ये 7 सीटर कार, बड़ी फैमिली के लिए है बेस्ट

यह भी पढ़ें: Jeep Compass खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.