नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपनी Glanza हैचबैक की कीमतों में 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, आपको बता दे कीमत में बढ़ोतरी रेंज-टॉपिंग V AMT मॉडल को छोड़कर सभी वेरिएंट में की गई है। Toyota Glanza की कीमत अब 6.66 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी कार अर्बन क्रूजर हाई राइडर एसयूवी के हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतों में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है।  

पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट

Toyota Glanza पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि ऑटोमैटिक मॉडल की कीमतों में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं प्रीमियम हैचबैक में किसी भी तरह की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Toyota Glanza

Toyota Glanza, Maruti Suzuki Baleno का एक बैज-इंजीनियर्ड वेरिएंट है, इसमें 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या वैकल्पिक एएमटी के साथ लाया जा सकता है।

फीचर्स

Toyota Glanza के फीचर्स की बात करें तो इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है। इसके साथ ही 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, वाहन स्थिरता नियंत्रण, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट (केवल AMT), और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर भी मिलता है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

भारतीय बाजार में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत में पहली बार 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। एसयूवी के मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट तक सीमित है, जिसकी कीमत अब 15.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत 10.48 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये तक है। वहीं एसयूवी को दो सीएनजी वेरिएंट भी मिलते हैं। 

ये भी पढ़ें-

TATA अपनी गाड़ियों पर दे रही है 60 हजार का एक्सचेंज ऑफर, केवल 12 दिनों तक मिलेगा मौका

Tata ला रही है ये दमदार सीएनजी कारें, लुक से लेकर इंजन तक मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स

Edited By: Ayushi Chaturvedi