Move to Jagran APP

पेट्रोल-डीजल की झंझट नहीं, 20 रुपये के खर्च में होगा 75 km तक का सफर

Tork T6X का मुकाबला 200cc मोटरसाइकिल जैसे Bajaj Pulsar NS200, TVS Apache RTR 200 4V जैसी बाइक्स से होगा

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 11:43 AM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 10:02 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल की झंझट नहीं, 20 रुपये के खर्च में होगा 75 km तक का सफर
पेट्रोल-डीजल की झंझट नहीं, 20 रुपये के खर्च में होगा 75 km तक का सफर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। पुणे की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्टार्टअप कंपनी Tork Motors इन दिनों अपनी पहली फुली-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टेस्टिंग कर रही है। Tork T6X को जिस समय पेश किया गया था उस समय इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई थी। T6X की करीब 1,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं। भारत में इस बाइक को 2019 के अंत तक या फिर 2020 की शुरुआत में 1.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

loksabha election banner

Tork T6X में 6 kW या 8 bhp की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो 27Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Tork के मुताबिक उसकी T6X की टॉप स्पीड 100kmph है और सिंगल चार्ज में इससे 100km तक का सफर तय किया जा सकता है। Tork T6X में ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और यह स्टील और बैटरी पैक से लैस है। एक घंटे में यह 80 फीसद तक चार्ज हो सकता है। बाइक को चार्ज होने पर बिजली की चार यूनिट ही लगेंगी। कंपनी का दावा है कि 20 रुपये में यह बाइक 75 किमी तक का सफर तय कर लेगी।

टेस्टिंग के दौरान देखी गई तस्वीरों में Tork T6X समान उसी मॉडल जैसी लग रही है जिसे 2016 में पेश किया गया था। कुल मिलाकर इसकी स्टाइलिंग काफी शार्प है, जो पतले फ्यूल टैंक के चलते है। रियर में मोटरसाइकिल का फ्रेम साफ तौर से दिख रहा है, लेकिन माना जा रहा है इसे प्लास्टिक पैनल्स से कवर किया जाएगा। फुटपेग्स थोड़े पीछे की ओर पॉजिशन किए गए हैं, जिससे इसकी राइडिंग पॉजिशन स्पोर्टी और आरामदायक लगती है।

Tork T6X में फुली डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी जा सकती है। Tork T6X के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स अप और रियर में मोनोशॉक दिया जा सकता है। बाइक के पहिये एलॉय से लैस होंगे और डिस्क ब्रेक दी जाएगी। Tork T6X का मुकाबला 200cc मोटरसाइकिल जैसे Bajaj Pulsar NS200, TVS Apache RTR 200 4V जैसी बाइक्स से होगा।

फोटो स्रोत: Zigweels

यह भी पढ़ें:

Nissan की यह SUV देगी Creta और Brezza को कड़ी टक्कर, इस दिन होगी लॉन्च

जनवरी महीने में किस दिन लॉन्च होगी कौनसी कार, जानिए यहां

Bajaj Pulsar 150 को महज 7999 रुपये में इस तरह ले जाएं अपने घर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.