Move to Jagran APP

बेहतरीन बूट स्पेस के लिए जानी जाती हैं ये पॉपुलर SUV कारें, लुक में नहीं कोई जोड़

अगर आपका परिवार बड़ा है या फिर आपकी जरूरत एक बेहतरीन बूट स्पेस वाली गाड़ी का है तो ये खबर जरूर पढ़ें जहां आपको देश में बिकने वाली पॉपुलर बेहतरीन बूट स्पेस वाली गाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavTue, 21 Mar 2023 03:20 PM (IST)
बेहतरीन बूट स्पेस के लिए जानी जाती हैं ये पॉपुलर SUV कारें, लुक में नहीं कोई जोड़
इन गाड़ियों में मिलती है बेहतरीन बूट स्पेस

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई SUV कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि उसमें बूट स्पेस यानी पिछे सामना रखने की जगह अच्छी-खासी हो तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप कारों के बारे में लोकप्रियता के मामले में बेस्ट तो हैं ही साथ ही साथ बूट स्पेस के मामले में भी बेहतरीन साबित होती हैं।

MG Hector

MG Hector में 587 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। 2023 के अपडेट के साथ, एमजी हेक्टर को दो नए वेरिएंट मिलते हैं और अब ये कुल 6 वेरिएंट में आती है, ये स्टाइल , शाइन, स्मार्ट , स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में आती है। 

Kia Seltos

किआ सेल्टोस का बूट स्पेस 433 लीटर है। SUV को तीन पावरट्रेन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें 1.5L पेट्रोल मोटर (115 PS और 144 Nm), एक 1.4L टर्बो-पेट्रोल यूनिट (140 PS और 242 Nm), और एक 1.5L डीजल इंजन दिया गया है। किआ सेल्टॉस एसयूवी की कीमत 10.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हाल ही में, किआ सेल्टोस के 2023 मॉडल को 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

Tata Harrier

Tata Harrier में 425 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है। नई टाटा हैरियर अब कई ADAS हाइलाइट्स , जिसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर कोलिशन वार्निंग शामिल हैं। इसमें आपको 10.2-इंच का टचस्क्रीन भी मिलता है।

इस एसयूवी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं।