Move to Jagran APP

10 लाख से भी कम कीमत पर मिल रही है Tata की इलेक्ट्रिक कार! एक नजर में देखें मिलने वाले सारे फीचर्स

Tata Tiago Electric Car Lauched टाटा मोटर्स ने अपनी नई टियागो इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल है और इसमें ग्राहकों को दो बैटरी रेंज चुनने का मौका मिलता है।

By Sonali SinghEdited By: Published: Thu, 29 Sep 2022 10:09 AM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 10:09 AM (IST)
10 लाख से भी कम कीमत पर मिल रही है Tata की इलेक्ट्रिक कार! एक नजर में देखें मिलने वाले सारे फीचर्स
Tata Tiago Electric Car Lauched in India, See features details

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Tiago EV: देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने कल ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (Tiago EV) को भारत में लॉन्च किया। इस कार की सबसे खास बात है कि इसे 10 लाख रुपये से भी कम कीमत पर लाया गया है। इस तरह यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। गौरतलब है कि टियागो ईवी को 8.49 लाख रुपये में लॉन्च लिया गया है और इसकी बुकिंग 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

loksabha election banner

Tiago EV में मिलती है 350Km की अधिकतम रेंज

Tata Tiago EV को जबरदस्त बैटरी पैक के साथ लाया गया है। इसमें दो बैटरी विकल्पों को पेश किया गया है, जिसमें ग्राहक 19.2kWh बैटरी पैक और 24KWh बैटरी पैक को चुन सकते हैं। 19.2kWh बैटरी पैक 60bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही एक बार चार्ज करने पर यह यह 250km की रेंज देती है। वहीं, नई टियागो को चार ट्रिम्स - XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में पेश किया गया है।

दूसरी तरफ, 24kWh यूनिट, 74bhp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। एक बार चार्ज करने पर यह 350km की रेंज का दावा करती है। साथ ही बैटरी को चार्ज करने के लिए टाटा मोटर्स इस ईवी के साथ दो चार्जिंग विकल्प पेश करेगी, जिसमें 3.3kW चार्जर और 7.2kW चार्जर शामिल हैं।

Tiago EV में मिलते हैं ये फीचर्स

टियागो EV अपडेटेड फ्लोर पैन, सस्पेंशन सेटअप और ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आई है। इसके केबिन में कनेक्टेड कार टेक्नालॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है। साथ ही यह मॉडल आठ-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम के साथ भी आता है।

सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रिक हैचबैक में EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है। इसमें मल्टी-मोड रीजेन ब्रेकिंग भी मिलती है।

बुकिंग के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

अगर आप टाटा टियागो ईवी को खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसकी टोकन मनी 21,000 रुपये रखी गई है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी द्वारा घोषित शुरुआती कीमतें केवल पहली 10,000 बुकिंग के लिए मान्य होंगी, जिनमें से 2,000 बुकिंग Tigor EV और Nexon EV मालिकों के लिए आरक्षित होंगी। वहीं, इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़ें-

दिवाली में सबसे लंबी रेंज वाले Electric Vehicle खरीदने का बना रहे हैं प्लान? देखें कारों की पूरी लिस्ट

Best Cars Under 5 Lakh: इस दिवाली 5 लाख के अंदर खरीदनी है कार? एक नजर में देखें सारे धांसू मॉडल्स की लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.