Move to Jagran APP

Auto Expo 2020 में टाटा मोटर्स पेश करेगी ये 4 कारें

देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors Auto Expo 2020 में इन चार कारों को पेश करने वाली है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 05:13 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 05:13 PM (IST)
Auto Expo 2020 में टाटा मोटर्स पेश करेगी ये 4 कारें
Auto Expo 2020 में टाटा मोटर्स पेश करेगी ये 4 कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई कारों को ऑटो एक्स्पो 2020 में पेश करने वाली है। Auto Expo 2020 टाटा मोटर्स की ये कारें Tata Altroz EV Production Model, Tata Gravitas, Tata H2X Pre production Model और Tata Harrier 2020 पेश की जाएंगी।

loksabha election banner

Tata Altroz EV Production Model

टाटा मोटर्स ने 2019 Geneva Motor Show में Tata Altroz EV को शोकेस किया था। अब इस कार का प्रोडक्शन मॉडल Auto Expo 2020 में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार में Nexon EV की पावरट्रेन इस्तेमाल की जाएगी जो कि एक बार चार्ज होकर 300 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इस कार को 2020 और 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कीमत की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये हो सकती है।

Tata H2X Pre-production Model

टाटा मोटर्स ऑटो एक्स्पो 2020 में Tata H2X Pre-production Model को पेश करेगी जो कि टाटा की नई माइक्रो एसयूवी होगी। इससे पहले इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2019 Geneva Motor Show में पेश किया जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि नई माइक्रो एसयूवी को 2020 के सेकेंड हाफ में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ऑप्शन में आएगी।

Tata Gravitas

टाटा मोटर्स टाटा हैरियर का 7-सीटर वेरिएंट Gravitas जल्द भारत में लेकर आ रही है। इस एसयूवी को पहले 2019 Geneva Motor Show में पेश किया जा चुका है। वह एसयूवी Buzzard के नाम से पेश की गई थी। अब उम्मीद की जा रही है कि Gravitas में भी उसी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Tata Harrier 2020

टाटा मोटर्स हैरियर 2020 को जल्द ही ऑटो एक्स्पो में पेश करने वाली है। Tata Harrier SUV में नए फीचर्स दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है जो कि बीएस-6 कंप्लेंट वाला होगा। वहीं यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा।

यह भी पढ़ें: Bike से करते हैं सवारी तो ये 5 चीजें हमेशा आएंगी काम, जानें बेनिफिट्स

यह भी पढ़ें: मात्र 83 हजार में आती है देश की सबसे सस्ती पावरफुल क्रूजर बाइक, देती है महंगी बाइक्स को टक्कर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.