Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Himalayan 450 केवल 2 दिनों में हो रही है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और अन्य डिटेल्स

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 09:30 PM (IST)

    2023 RE Himalayan 450 को गोवा में मोटोवर्स 2023 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। 2023 RE Himalayan 450 को गोवा में मोटोवर्स 2023 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल को बिल्कुल नए 451.65 सीसी सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी 4-वाल्व लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से शक्ति मिलती है। कीमतों की बात करें तो Himalayan 450 को मौजूदा हिमालयन 411 के मुकाबले 40 हजार रुपये महंगा किया जा सकता है।

    Hero Image
    आइए, Royal Enfield Himalayan 450 की संभावित कीमतों के बारे में जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield ने कुछ हफ्ते पहले अपनी बिल्कुल नई Himalayan 450 को पेश किया है और ये Himalayan 411 की जगह लेगी। दोहरे उद्देश्य वाली ये एडवेंचर टूरर ब्रांड के की बिल्कुल नई 450 सीसी सीरीज से आने वाली पहली मोटरसाइकिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी आधिकारिक कीमतों की घोषणा 24 नवंबर, 2023 को की जाएगी। आइए, इसकी संभावित कीमत और अन्य डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।

    2023 RE Himalayan 450 कब होगी लॉन्च?

    2023 RE Himalayan 450 को गोवा में मोटोवर्स 2023 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल को बिल्कुल नए 451.65 सीसी सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी 4-वाल्व लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से शक्ति मिलती है। 

    ये पावरट्रेन 40.02 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 40 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए पर्याप्त है। पावरट्रेन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है और इक्विपमेंट लिस्ट कई फर्स्ट-फॉर-आरई फीचर्स से लैस है।

    यह भी पढ़ें- MG Hector और Hector Plus की कीमतों में हुई 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी, जानिए डिटेल्स

    फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो, इसमें चारों ओर एलईडी लाइटिंग, 43 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, लिंक्ड टाइप मोनोशॉक रियर सस्पेंशन (दोनों 200 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ), डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम सपोर्टेड फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, स्लिप और असिस्ट स्टैंडर्ड के रूप में क्लच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, विस्तृत हैंडलबार और स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है।

    डिजाइन

    नया गोलाकार टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल गूगल मैप्स के माध्यम से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की अनुमति देता है और स्विचगियर भी बिल्कुल नया है। एम मोड का उपयोग इको और परफॉर्मेंस मोड के बीच स्विच करने के लिए किया जा सकता है और विभिन्न सेटिंग्स के माध्यम से चलाने के लिए फाइव-वे जॉयस्टिक भी मिलती है। हिमालयन 450 में एक लंबी पारदर्शी विंडस्क्रीन भी है और फ्यूल टैंक की क्षमता 17 लीटर है।

    संभावित कीमत 

    कीमतों की बात करें, तो Himalayan 450 को मौजूदा हिमालयन 411 के मुकाबले 40 हजार रुपये महंगा किया जा सकता है। इसे भारतीय बाजार में 2.65 से लेकर 2.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के बीच लॉन्च किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- इन प्रीमियम कारों की खरीद पर मिल रहा 2 लाख रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट, ऐसे उठाएं छूट का लाभ