Move to Jagran APP

सिंगल चार्ज में 180 km चलेगी ये देसी इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 2999 रुपये प्रति माह में हो सकती है आपकी

Revolt RV 300 सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। हम आपको ज्यादा रेंज वाली रिवॉल्ट आर 300 से जुड़े सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 29 Aug 2019 12:15 PM (IST)Updated: Thu, 29 Aug 2019 12:15 PM (IST)
सिंगल चार्ज में 180 km चलेगी ये देसी इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 2999 रुपये प्रति माह में हो सकती है आपकी
सिंगल चार्ज में 180 km चलेगी ये देसी इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 2999 रुपये प्रति माह में हो सकती है आपकी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Revolt Motors ने भारत में अपनी पहली दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Revolt RV400 और Revolt RV300 को लॉन्च किया है। ये दोनों देसी इलेक्ट्रिक बाइक भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाली बाइक है। जिस कदर पर्यावरण में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है उसको देखते हुए इलेक्ट्रिक बाइक ही कारगर साबित होंगी। भारतीय बाजार में लोगों को अधिक माइलेज देने वाली बाइक सबसे ज्यादा पसंद आती हैं तो ऐसे में दावा किया जा रहा है कि Revolt RV300 सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। यहां आज हम आपको ज्यादा रेंज वाली Revolt RV300 से जुड़े सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और रेंज के बारे में बता रहे हैं।

loksabha election banner

रिवॉल्ट आरवी 300 स्पीड और रेंज के मामले में तीन अलग-अलग इको मोड, नॉर्मल मोड और स्पोर्ट्स मोड में आती है।

इको मोड

Revolt RV300 की रेंज 180 किमी तक है यानि कि एक बार चार्ज करके इस बाइक को 180 किमी तक चलाया जा सकता है। इको मोड में यह बाइक 25 किमी की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती है।

नॉर्मल मोड

Revolt RV300 की रेंज 110 किमी तक है यानि कि एक बार चार्ज करके इस बाइक को 110 किमी तक चलाया जा सकता है। नॉर्मल मोड में यह बाइक 45 किमी की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती है।

स्पोर्ट्स मोड

Revolt RV300 की रेंज 80 किमी तक है यानि कि एक बार चार्ज करके इस बाइक को 80 किमी तक चलाया जा सकता है। नॉर्मल मोड में यह बाइक 65 किमी की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती है।

पावर और स्पेसिफिकेशन

पावर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस बाइक में 1.5 केडब्ल्यू मोटर दी गई है, जिसे लिथियम आयन बैटरी से पावर मिलती है। इस बाइक को 0-75 फीसद तीन घंटे में चार्ज किया जा सकता है और 0-100 फीसद 4.2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इस बाइक पर अधिकत दो यात्री (150 किलो) वजन लेकर जा सकते हैं। इस बाइक में सीबीएस ब्रेक दिए गए हैं, फ्रंट में 240 एमएम डिस्क और रियर में 180 एमएम डिस्क ब्रेक हैं। यह बाइक स्मॉकी ग्रे और न्योन ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो इस बाइक को 3 साल तक 2,999 रुपये मंथली प्लान में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: मात्र 4,999 रुपये देकर घर ले जाएं Yamaha की ये दो शानदार Bikes, 8280 रुपये तक की करें बचत

ये भी पढ़ें: 22.7km का माइलेज देने वाली Kwid की खरीद पर मिल रही छूट, जानें कैसे उठाएं फायदा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.