Move to Jagran APP

नई Revolt की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मिलेगा आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट साउंड, देखें Video

Revolt Intellicorp जो कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्पेस में लेटेस्ट प्लेयर है को आज यानी 18 जून को कंपनी लॉन्च करने जा रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 18 Jun 2019 11:20 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2019 11:21 AM (IST)
नई Revolt की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मिलेगा आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट साउंड, देखें Video
नई Revolt की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मिलेगा आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट साउंड, देखें Video

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Revolt Intellicorp, जो कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्पेस में लेटेस्ट प्लेयर है, को आज यानी 18 जून को कंपनी लॉन्च करने जा रही है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप के फाउंडर और मालिक राहुल शर्मा हैं, जो Micromax मोबाइल फोन्स के को-फाउंडर भी हैं। नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कई अनूठे फीचर्स दिए जाएंगे जो कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में नए हैं। इसके अलावा यह पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस होगी और पूरी तरह कनेक्टेड मोटरसाइकिल होगी, जिसमें फीचर्स के तौर पर क्लाउड कनेक्टिविटी, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और बिल्ट-इन सैटेलाइट नेविगेशन शामिल होंगे।

loksabha election banner

इन फीचर्स के अलावा Revolt ने अपनी बाइक को टीज करते हुए एक खास आकर्षक फीचर पेश किया है, जिसे यूनीक अर्टफिशियस एग्जॉस्ट साउंड कह सकते हैं। इसे हमने वीडियो के प्रोमो में देखा और सोशाल मीडिया, इंटनेट और टेलिविजन पर यह काफी वायरल हो रहा है। यह पहली Revolt द्वारा पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसमें मोबाइल एप्लिकेशन से कई तरह के एग्जॉस्ट नोट्स को बदला जा सकता है। आपको बता दें, ज्यादा तर इलेक्ट्रिक व्हीकल में किसी तरह की कोई आवाज नहीं होती क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक मोटर होती है, लेकिन Revolt पहली बार इस तरह का इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में फीचर दे रहा है जो मोटरसाइकिल राइडर्स को काफी पसंद आ सकता है।

टीजर वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह Revolt Intellicorp को चलाने वाले यूजर ने अपने मोबाइल फोन से एक पारंपरिक सिंगल-सिलेंडर इंटरनल कम्बशन इंजन साउंज के अलावा मल्टीपल-सिलेंडर मोटरसाइकिल का इंजन साउंड निकाला। मोबाइल एप के इंटरफेस पर देखा जा सकता है कि राइडर बाइक से चार अलग-अलग तरीके की आवाज निकाल सकता है।

Revolt द्वारा लॉन्च की जाने वाली नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल देश की पहली AI सक्षम कनेक्टेड मोटरसाइकिल है, जो 4G सिम पर काम करेगी। Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की एक बारी फुल चार्ज में रेंज 150 km हो सकती है और इसकी परफॉर्मेंस 125cc मोटरसाइकिल जैसी होगी। टॉप स्पीड 85 kmph होगी। कंपनी इसकी अनुमानित कीमत 1.1 से 1.3 लाख रुपये के करीब रख सकती है।

यह भी पढ़ें:

MV Agusta F3 800 RC भारत में लॉन्च, कीमत Rs 21.99 लाख

Mahindra Thar 700 स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत Rs 9.99 लाख

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.