Move to Jagran APP

टू-व्हीलर चलाने वालों के लिए बुरी खबर, लोकल हेलमेट पहना तो कटेगा चालान

सड़क परिवहन को सुरक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार समय-समय पर नए नियम लागू करने पर काम कर रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 21 Jun 2019 03:36 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2019 06:07 PM (IST)
टू-व्हीलर चलाने वालों के लिए बुरी खबर, लोकल हेलमेट पहना तो कटेगा चालान

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सड़क परिवहन को सुरक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार समय-समय पर नए नियम लागू करने पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बिना ISI मार्क हेलमेट पहनने पर रोक लगा दी है और अगर कोई भी बाइक या स्कूटर चालक बिना ISI मार्क वाला हेलमेट पहने मिलता है तो उसका चालान काटा जाएगा। सरकार ने सबसे पहले यह नियम उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए यह नियम लागू कर दिया है।

loksabha election banner

नोएडा में अगर कोई बिना ISI मार्क वाला हेलमेट पहने मिलेगा तो उसका चालान काटा जाएगा। RTO प्रवर्तन प्रशांत तिवारी का कहना है कि बाइक-स्कूटर चलाने वाले चालान से बचने के लिए 100-200 रुपये वाला सस्ता हेलमेट खरीद लेते हैं, लेकिन हादसे के वक्त यह पूरी तरह सुरक्षा नहीं पहुंचाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब बिना ISI हेलमेट के इस्तेमाल करने वाले लोगों पर रोक लगा दी है। यदि कोई बाइक-स्कूटर सवार बिना ISI मार्क वाला हेलमेट पहने वाहन चलाता मिलता है तो उसका चालान काटा जाएगा।

तिवारी का कहना है कि सुरक्षित सफर के लिए अभी तक सिर्फ ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई हो रही थी, लेकिन अब यात्री वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उनका कहना है कि अगर किसी वाहन में क्षमता से अधिक यात्री मिलते हैं तो उनका परमित निरस्त किया जाएगा और वाहन मालिक से जुर्माना लिया जाएगा।

दोपहिया वाहन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही नोएडा के पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेंट वाले वाहनों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। पूरे जिले में इस नियम का सख्ती से पालन किया जा रहा है और कोई भी पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट वाले बाइक या स्कूटर चालक को पेट्रोल नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़ें:

खरीदें इलेक्ट्रिक वाहन, नहीं देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस

KTM RC 125 और TVS Apache RTR 160 4V में कौन है आपके लिए सबसे बेहतर?

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.