Move to Jagran APP

खरीदें इलेक्ट्रिक वाहन, नहीं देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस

सरकार 2030 तक फोसिल फ्यूल से चलने वाली कारों को पूरी तरह से हटाने की योजना बना रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 21 Jun 2019 02:27 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jun 2019 02:27 PM (IST)
खरीदें इलेक्ट्रिक वाहन, नहीं देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस
खरीदें इलेक्ट्रिक वाहन, नहीं देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। उसी के लिए, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को वाहन पंजीकरण के लिए सड़क कर का भुगतान करने से छूट देने का प्रस्ताव है। यह कार मैन्युफैक्चरर्स के साथ-साथ उन लोगों के लिए भी अच्छी खबर है जो ईवी खरीदने के लिए उत्सुक हैं। रोड टैक्स की छूट उन सभी श्रेणियों के वाहनों पर लागू होगी जिसमें देश में बेचे जाने वाले दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं। इसके अलावा, यदि मौजूदा EVs को प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो उसे कोई नवीकरण शुल्क नहीं देना होगा।

loksabha election banner

इससे पहले FAME II नीति में कुछ इसी तरह के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। FAME II नीति में कर अपवाद केवल टैक्सियों तक सीमित थे और निजी स्वामित्व वाले वाहनों के लिए नहीं थे। हालांकि, नया प्रस्ताव इस बात का ध्यान रखता है और भारत में ईवी सेक्टर को बढ़ावा देगा जो इस समय अपनी प्रारंभिक अवस्था में है। मंत्रालय ने जारी किया बयान ने कहा गया है कि देश में बैटरी चालित या इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के तहत अंतर पंजीकरण शुल्क प्रदान करने के लिए कदम उठाए हैं।

सरकार 2030 तक फोसिल फ्यूल से चलने वाली कारों को पूरी तरह से हटाने की योजना बना रही है। कुछ दिन पहले, नीति आयोग ने भारत में केवल 2030 से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा था। इसके अलावा सरकार अप्रैल 2023 से केवल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और अप्रैल 2025 से केवल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने की योजना बना रही है। अप्रैल 2020 से बेचे जाने वाले सभी गैर-इलेक्ट्रिक वाहनों को BSVI उत्सर्जन मानदंडों का पालन करना होगा जो कारों से हानिकारक उत्सर्जन को कम करेगा।

यह भी पढ़ें:

KTM RC 125 और TVS Apache RTR 160 4V में कौन है आपके लिए सबसे बेहतर?

Salman Khan ने अपने भांजे को गिफ्ट में दी थी BMW, अब हो सकती है आपकी !

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.