Move to Jagran APP

मुकेश अंबानी की सुरक्षा में सड़कों पर चलती हैं कितनी कारें? देखिए Video

Mukesh Ambani के काफिले में BMW 760 Li Rolls Royce Cullinan और Mercedes Benz S Guard जैसी शानदार कारें अक्सर नजर आती हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 20 Jun 2019 09:22 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2019 06:07 PM (IST)
मुकेश अंबानी की सुरक्षा में सड़कों पर चलती हैं कितनी कारें? देखिए Video
मुकेश अंबानी की सुरक्षा में सड़कों पर चलती हैं कितनी कारें? देखिए Video

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार की लाइफ स्टाइल को लेकर आपने कई खबरें पढ़ी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी उनके काफिले को पास से देखा है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको उनकी कुछ चुनिंदा कारों के साथ उनके काफिलों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ यह भी बताएंगे कि वो कौन-कौन से मौके, लग्जरी कारें और जगह हैं, जहां दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने परिवार के साथ नजर आए। तो डालते हैं एक नजर,

loksabha election banner

Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

BMW 760 Li

BMW 760 Li अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के लिए भी पहचानी जाती है। BMW की यह दमदार कार बुलेटप्रुफ कोटिंग के साथ आती है। अंबानी के पास जो BMW 760 Li है उसकी कीमत 8.5 करोड़ रुपये है। इसके हर दरवाजे का भार 150 किलोग्राम है। इस कार में सेल्फ-स्पोर्टिंग रन फ्लेट टायर्स दिए गए हैं।

Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Rolls Royce Cullinan

अंबानी परिवार की तरफ से Rolls Royce Cullinan का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता है। हालांकि, यह कई मौकों पर अंबानी परिवार के काफिले में नजर आई है। Rolls Royce Cullinan, Land Rover Discovery और BMW X5 अंबानी के काफिले में बतौर सुरक्षा वाहन कई बार नजर आई हैं। Rolls Royce Cullinan की शुरुआती कीमत 6.95 करोड़ रुपये है। भारतीय बाजार में बिकने वाली यह सबसे महंगी SUV है। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। अगर अंबानी ने इस कार में दूसरे फीचर्स को शामिल किया होगा तो इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये के आसपास भी हो सकती है।

Mercedes Benz S Guard

यह एक तरह से Maybach S600 का मॉडिफाइड वर्जन है। यह एक आर्मर्ड कार है। अंबानी ने इस कार को साल 2015 में खरीदा था। इस कार को खरीदने वाली मुकेश अंबानी पहले भारतीय है। इसकी कीमत करीब 10.50 करोड़ रुपये है।

देखें मुकेश अंबानी और उनके परिवार के काफिले को

इस वीडियो में आप मुकेश अंबानी और उनके परिवार  में शामिल कारों के काफिलों को देख सकेंगे।

यह भी पढें:

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.