Move to Jagran APP

Maruti Suzuki Ciaz या Honda City, जानें कौन सी है बेस्ट सेडान

Maruti Suzuki Ciaz vs Honda City के बीच कंपेरिजन में हम यहां फीचर्स कीमत स्पेसिफिकेशन इंजन डाइमेंशन और सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताएंगे।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 12 Sep 2019 12:48 PM (IST)Updated: Thu, 12 Sep 2019 12:48 PM (IST)
Maruti Suzuki Ciaz या Honda City, जानें कौन सी है बेस्ट सेडान

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। भारत में सबसे लोकप्रिय कंपनी होने की वजह इसकी कारों को अधिक माइलेज और उनका किफायती होना है। आज हम आपको मारुति सुजुकी की सेडान Maruti Suzuki Ciaz की तुलना होंडा की सेडान Honda City सिटी से कर रहे हैं। यहां हम इन दोनों के सेडान की पावर, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से लेकर डाइमेंशन के बीच तुलना करेंगे।

loksabha election banner

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda City में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो कि 119 ps की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ciaz में 1462cc का K15 पेट्रोल इंजन है जो कि 78kw की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

माइलेज

माइलेज की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ciaz (MT) प्रति लीटर में 21.56 किमी का माइलेज और (AT) 20.28 किमी का माइलेज दे सकती है।

माइलेज की बात की जाए तो Honda City (MT) प्रति लीटर में 17.4 किमी का माइलेज और (AT) 18 किमी का माइलेज दे सकती है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda City की लंबाई 4440mm, चौड़ाई 1695mm, ऊंचाई 1495mm, व्हीबलेस 2600mm है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ciaz की लंबाई 4490 mm, चौड़ाई 1730 mm, ऊंचाई 1485 mm, व्हीबलेस 2650 mm है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Honda City में रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्यूल SRS एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Maruti Suzuki Ciaz रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर

सुजुकी-टेक्ट बॉडी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, एन सीट बेल्ट प्री-सेंसर के साथ फोर्स लिमिटर, आईएसओफिल चाइल्ड सीट Anchorages जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत

कीमत की बात करें तो Honda City की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,81,000 रुपये है।

कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Ciaz की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8,19,689 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar कमाई में ही नहीं बल्कि कार कलेक्शन में भी सभी स्टार्स को देते हैं मात

यह भी पढ़ें: इस महीने लॉन्च होंगी एक से बढ़कर एक कारें, यहां जानें कौन सी आपके लिए बैठेगी फिट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.