नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बीते दिनों Kia ने अपनी Seltos को नए पॉवरट्रेन के साथ लॉन्च किया था। नई Kia Seltos के इंजन को कंपनी ने अप्रैल माह से लागू हो रहे नए BS6 फेस-2 नियमों और RDE एमीशन रेगुलेशन के हिसाब से बनाया है। खबर है कंपनी जल्द ही इसे 1.5 लीटर टर्बो इंजन व DCT गियरबॉक्स के साथ पेश करने जा रही है। इसमें क्या कुछ होगा, आइए जान लेते हैं।
मिलेगा Kia Carens वाला 1.5 लीटर टर्बो इंजन
खबर है कि कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia अपनी इस SUV में Carens वाला 1.5 लीटर टर्बो इंजन देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस इंजन के साथ Kia Seltos की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इस 1.5 लीटर टर्बो इंजन की शक्ति की बात करें तो ये 157.8 बीएचपी की पॉवर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। अगर इसकी तुलना पुराने वाले 1.4 लीटर टर्बो इंजन से की जाए तो ये उससे 20 बीएचपी और 11 एनएम अधिक शक्तिशाली है।
Kia Seltos में मिलते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो कंपनी Kia Seltos में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और पैनोरोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं इसमें क्रूज कंट्रोल, ADAS, 360 डिग्री कैमरा, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, रियर व्यू मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
अनुमान है कि कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन में अपडेटेड ADAS और आइडल स्टार्ट-स्टॉप बटन भी ऑफर करेगी।
कितनी है कीमत
कंपनी kia Seltos को 10.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है। आप इसके टॉप वेरियंट को 19.65 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत चुकाकर खरीद सकते हैं। उम्मीद है कि Kia Seltos के फेसलिफ्ट वर्जन को भी साल की दूसरी तिमाही के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। अभी तक इसके लान्च डेट की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।